The Kapil Sharma Show की पूरी कास्ट मस्तमौला है। आए दिन सोशल मीडिया पर कपिल के शो से कुछ क्लिप्स सामने आती हैं और दर्शकों को खूब हंसाती है। एक वीडियो और सामने आया है जिसमें कपिल बताते हैं कि आज उनके शो में बॉलीवुड पार्टी होने वाली है। ऐसे में कृष्णा अभिषेक कपिल के बाकी दोस्त इस पार्टी में शामिल होने की होड़ में जुट जाते हैं। लेकिन कपिल शर्मा राजू और राजीव दोनों को टरकाते दिखते हैं।

जब कपिल बताते हैं कि आज बॉलीवुड पार्टी है यहां तो कोई.. तभी राजीव कहते हैं वैरी गुड मेरे पास 3 पीस सूट है। इस पर कपिल शर्मा जवाब देते हुए कहते हैं- ‘अंडरवेयर, बनियान और रुमाल को 3 पीस सूट नहीं कहते। मुंह बंद रखा कर अपना।’ तभी होती है कृष्णा अभिषेक की एंट्री। कृष्णा अभिषेक बड़े कॉन्फिडेंस में आते है और कहते हैं क्या हो रहा है भाई लो। कृष्णा राजीव को देख कर बोलते हैं- अरे ठाकुर साहब, फिर आ गए काम मांगने? कृष्णा कहते हैं- अर्चना जी ये इंडस्ट्री का पहला ऐसा आर्टिस्ट है जो काम मांगते मांगते 4 एपिसोड कर जाता है। कपिल यार ये क्या चल रहाहै ये सब?

इस पर कपिल रिएक्ट करते हुए कहते हैं- ‘हां 4 एपिसोड क्या कर लिए भाई से सीधा कपिल?’ तभी कृष्णा कहते हैं अरे मेरा मतलब है कप्पू भैया..कैसे हो? इतने में राजू बोलते हैं मैं बताता हूं क्या हुआ है- इसने ना बॉलीवुड पार्टी अरेंज की है और हमें कहते हैं यहां से निकलो बताओ। तो बात बनती हैं?

इसके बाद कृष्णा कप्पू की साइड लेते हुए कहते हैं- ‘तो बात बनती है..ठीक ही तो कह रहे हैं कप्पू भैया, निकलो यहां से कप्पू भैया ने कह दिया तो कह दिया। देखो तुम लोग निकलो यहां से हम लोग हैं हम लोग संभाल लेंगे।’ कपिल भी कृष्णा की हां में हां मिला देते हैं। तभी राजीव ठाकुर कहते हैं- निरहुआ को देख कर जिसकी चीखेंं निकलती है ना वो बॉलीवुड स्टार संभालेगा। इसके बाद कपिल कहते हैं ‘ओहो सो मैनी प्रॉब्लम्स।’