कपिल शर्मा के शो The Kapil Sharma Show में जमकर बरसने के बाद अब मुकेश खन्ना अक्षय कुमार की Laxmmi Bomb की तरफ मुड़ गए हैं। मुकेश खन्ना का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें वह अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताते दिख रहे हैं। ‘लक्ष्मी बम’ टाइटल को लेकर वह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर किसी दूसरे धर्म या समुदाय पर ऐसा टाइटल होता तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाता।

मुकेश खन्ना अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखते हैं- ‘क्या लक्ष्मी बम टाइटल से कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए? इसपर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। मुझसे पूछो तो फिल्म बैन जायज नहीं है। क्योंकि किसी ने फिल्म अभी देखी नहीं है। सिर्फ ट्रेलर देखा है। फिल्म अभी बाकी है। तो टाइटल की ही बात करते हैं।’

मुकेश आगे कहते हैं- ‘लक्ष्मी के आगे बम जोड़ना शरारत से भरा लगता है। कमर्शियल इंट्रस्ट की सोच लगती है। क्या इसे अलाउ करना चाहिए? बिलकुल नहीं। क्या आप अल्लाह बम या बदमाश जीसस फिल्म का नाम रख सकते हैं? नहीं । तो फिर लक्ष्मी बम कैसे? ये फिल्मी लोग इसलिए करते हैं कि वो जानते हैं कि इससे शोर मचेगा। लोग चिल्लाएंगे। फिर चुप हो जाएंगे। लगे हाथ फिल्म का प्रमोशन भी हो जाएगा।’

टीवी सीरियल महाभारत के एक्टर मुकेश कहते हैं-  ‘फिल्म तो रिलीज होनी ही है। लोग टूट पड़ेंगे फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने थिएटर में कि आखिर क्या है इस फिल्म में। क्या है फिल्म का टाइटल का मतलब? ये होता आया है और होता रहेगा। इसे रोकना पड़ेगा। औऱ जो ये पब्लिक है वही कर सकती है। एक बात तो साफ है इन कमर्शियल लोगों में हिंदुओं का डर या खौफ रत्ति भर भी नहीं है। वे उन्हें सहिष्णु मानते हैं।’

उन्होंने आगे कहा- ‘हिंदुओं को सॉफ्ट टारगेट समझते हैं। उन्हें पता है कि किसी और धर्म या सांप्रदाय से ये पंगा लेकर के बताओ तो तलवारें निकल जाएंगी-तलवारें। इसलिए उनको लेकर फिल्मों के टाइटल नहीं बनते। कुछ लोग इसे लव जेहाद या इस्लामिक फंडिंग का नाम दे रहे हैं। हो सकता है, नहीं भी हो सकता। लेकिन फिल्म में 40 साल बिता कर इतना तो दावे के साथ कह सकता हूं, प्रोड्यूसर अपनी फिल्म को हिट दिखाना चाहता है इसलिए ऐसे पैंतरे लाता है। लक्ष्मी बम उन्हीं में से एक है। डिफ्यूज करो इसे।’