कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी आज यानी 9 नवंबर को Disney Plus Hotstar VIP पर रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ने अपनी फिल्म ‘लक्ष्मी’ को लेकर जमकर प्रमोशन किया है। अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार कपिल शर्मा के बेहद पॉपुलर टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचे थे। कियारा और अक्षय ने कपिल और टीम के साथ मिल कर इस दौरान खूब मस्ती की। इस दौरान कपिल शर्मा ने कियारा से एक सवाल किया था। लॉकडाउन पर कियारा ने घर में क्या सवाल किया इससे संबंधित था।
कपिल ने शो में कियारा और अक्षय से बात करते हुए कहा- पाजी लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों की काया पलट हो गई तो कुछ फैलकर बाहर निकले। कियारा को देखते हुए कपिल ने कहा कि वह बिलकुल फिट लग रही हैं। इस पर कियारा ने कहा- मैंने पहले समझा कि आप कह रहे हैं कि मैं भी फैल गई हूं, इसलिए खुद को पल्लू से ढकने लगी थी।
कपिल ने आगे कियारा से पूछा कि आपने क्या किया लॉकडाउन में। इसको लेकर कियारा ने अक्षय कुमार की तरफ इशारा करते हुए कहा-‘इस लॉकडाउन में हर किसी ने कुछ न कुछ नया सीखा। तो मैं आपके साथ एक बात शेयर करती हूं। सर के जो दादा हैं वो हमेशा लड्डू बनाया करते थे।’ जब कियारा अक्षय को देख कर ये बात कहती हैं तो वह लॉस्ट नजर आते हैं। तभी अर्चना पूरण सिंह कहती हैं- ‘मेकअप दादा? मुझे लगा उनके दादा।’ ये सुन कर अक्षय भी बोलते हैं -‘हां वहीं मेरे दादाजी?’
ये सुनकर कियारा और कपिल हंस पड़ते हैं। कियारा हंसते हुए सॉरी कहती हैं। फिर आगे बताती हैं- ‘लॉकडाउन होते ही हमने शूटिंग खत्म कर ली थी। तब बुर्ज खलीफा सॉन्ग हो रहा था। तब सर ये लड्डू खाते थे। तो मैं भी एक बाइट लेती थी। तो इसके बाद मैं उन लड्डुओं को मिस करने लगी। इसके बाद मैंने उसका मॉडीफाइड वर्जन बनाया।’ कियारा इसके बाद सबको अपने हाथ के बने वह लड्डू खिलाती हैं जो कुकीज क जैसे दिखते हैं।