द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक और गोविंदा दो बार साथ में नजर आ चुके हैं। लेकिन अब भांजे अभिषेक कृष्णा गोविंदा के साथ काम करने में बचना चाहते हैं। दरअसल, गोविंदा एक बार फिर से कपिल शर्मा के शो पर मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। ऐसे में कृष्णा अभिषेक उस एपिसोड में नजर नहीं आएंगे जिसमें मामा गोविंदा आने वाले हैं। शो पर गोविंदा के साथ पत्नी सुनीता आहुजा भी दिखाई देंगी।

ज्ञात हो, इससे पहले भी जब कपिल शर्मा के शो पर गोविंदा आए थे तो कृष्णा उस एपिसोड से गायब हो गए थे। कृष्णा ने पहले ही कपिल से कह दिया था कि वह उस एपिसोड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में इस बार भी कृष्णा ने कुछ ऐसा ही किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कहा कि वह शो के साथ-साथ अपनी आने वाली फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। ऐसे में तालमेल बैठाने की वे कोशिश करते रहते हैं। लेकिन फिलहाल अब कृष्णा अपनी डेट्स में कोई बदलाव नहीं करेंगे।’

टीओआई को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा- ‘पिछले 15 दिनों में मैं रायपुर और मुंबई आना जाना कर रहा हूं और शो के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म पर भी काम कर रहा हूं। मैं शो के लिए एडजेस्टमेंट्स कर सकता हूं पर जैसे ही मुझे पता चला कि शो पर गेस्ट के तौर पर वे लोग आ रहे हैं, तो ऐसे में मैं शो का हिस्सा नहीं रहना चाहता था। ऐसे में मैंने अपनी डेट्स को भी आगे पीछे करने की जरूरत नहीं समझी। मुझे लगता है कि दोनों ही पार्टीज स्टेज शेयर नहीं करना चाहतीं।’

कृष्णा ने आगे कहा- ‘मुझे नहीं पता कि अब मेरा कौन सा स्टेटमेंट बाहर निकल कर आएगा और हंगामा करेगा। ये मेरी तरफ से भी होगा और उनकी तरफ से भी। ये एक कॉमेडी शो है, पता नहीं कौनसी बात लेकर बड़ी बना दी जाए। फिर वही सब होगा कि ‘ऐसे कैसे बोल दिया? वैसे बोल दिया’। मैं अब कोई इशू नहीं चाहता। मुझे पता है कि ऑडियंस इस शो को देखने के लिए उतावली होगी क्योंकि शो पर गोविंदा जी आएंगे। पर मुझे लगा कि ये ही ठीक रहेगा कि मैं तब उस शो पर परफॉर्म न करूं।’