आरती सक्सेना
मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ से जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस शो में सपना का किरदार निभा कर वो लोगों को खूब हंसा रहे हैं। कृष्णा कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक अच्छे कलाकार और बेहतरीन डांसर भी है। उन्होंने कई भाषाओं की फिल्में भी की हैं। गोविंदा के भानजे कृष्णा ने अपने काम के दम पर टीवी जगत में एक अलग पहचान बनाई है।
सवाल : कृष्णा आपने कॉमेडी, डांस के साथ टीवी और सिनेमा दोनों में काम किया है, ऐसे में आप खुद को कितना परिपक्व कलाकार मानते हैं?
-मेरा मानना है कि अगर आप दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं तभी आप सफल और सूरमा है। वर्ना आपकी प्रतिभा का कोई फायदा नहीं है। आपका अच्छा काम ही आपको लोकप्रियता के शिखर पर ले जाता है। जहां तक मेरी बात है तो मैंने अपने अभिनय करिअर में हिंदी, भोजपुरी, तमिल सहित कई भाषाओं में फिल्में की हैं। हालांकि मुझे टीवी के दर्शकों ने ज्यादा प्यार दिया। ‘कॉमेडी सर्कस’ 2007 में शुरू किया था, जो नौ साल तक चला। मेरा काम, मेरा डांस और मेरी कॉमेडी लोगों को पसंद आती है इसी वजह से मैं इंडस्ट्री में टिका हुआ हूं। मेरा लक्ष्य फिल्मों में भी सफल होना है, इसलिए अभी मैं खुद को परिपक्व और परफैक्ट नहीं मानता। अभी मुझे अभिनय क्षेत्र में बहुत लंबा सफर तय करना है।
सवाल : ‘कॉमेडी सर्कस’ के दौरान आप और कपिल शर्मा एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हुआ करते थे। उसके बाद अब आप दोनों एक साथ कपिल के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम कर रहे हैं। इस शो में काम करने का अनुभव कैसा रहा?
– ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम करके मैं बहुत खुश हूं। कपिल के साथ मेरा पुराना रिश्ता है। ‘कॉमेडी सर्कस’ के दौरान हम एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी जरूर थे लेकिन हमारी दोस्ती हमेशा बरकरार रही। कपिल दिल का बहुत अच्छा है, वो यारों का यार है। उसने हमेशा सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। चूंकि हम दोनों ही कॉमेडियन हैं इसलिए सेट पर हमेशा हंसी-खुशी का माहौल होता है।
सवाल : ‘कॉमेडी सर्कस’ की बात करें तो क्या आपको नहीं लगता कि वहां की पूरी टीम यहां पर मौजूद है।
-हां, जैसा की मैंने आपको बताया कि कपिल सबको साथ लेकर चलता है, इसलिए उस शो की पूरी टीम इस शो में भी है। कपिल सबको बराबर इज्जत और प्यार देता है। यही वजह है कि कोई उसको कभी छोड़ कर नहीं जाना चाहता। यही वजह है कि मैं, अर्चना जी, भारती सिंह, सुमौना चक्रवर्ती और बाकी सभी दोस्त उसके साथ जुड़े रहते हैं।
सवाल : कुछ लोगों का मानना है कि आपने सुनील ग्रोवर, जो गुत्थी के जरिए लोकप्रियता बटोर रहे थे, आपने उन्हें इस शो में साइड करके टेक ओवर कर लिया।
– ऐसा बिल्कुल नहीं है। एक कलाकार के तौर पर मैं सुनील ग्रोवर की बहुत इज्जत करता हूं। उनकी किरदारों को लेकर जो पकड़ है उतनी अच्छी तो मेरी भी नहीं है। सुनील बहुत अच्छे कलाकार हैं, उनकी कॉमेडी टाइमिंग बहुत अच्छी है।
कपिल गुत्थी अर्थात सुनील ग्रोवर को भी अपने शो में वापस लाना चाहते थे लेकिन सुनील ग्रोवर की दिलचस्पी नहीं थी। लिहाजा मैंने टेक ओवर नहीं किया बल्कि अपनी अलग जगह बनाई है। कपिल शर्मा शो की सपना से मैंने सबका दिल जीता है। चुंकि मुझे ‘कॉमेडी सर्कस’ से ही लड़की का किरदार निभाने का अनुभव है इसलिए इस शो में सपना के किरदार के साथ न्याय कर सका।
सवाल : आप एक अच्छे कलाकार, डांसर और अभिनेता है। ऐसे में क्या वजह है कि आप फिल्मों से ज्यादा छोटे पर्दे पर बेहद लोकप्रिय हैं?
-फिल्मों में बतौर हीरो, कॉमेडियन और डांसर काफी काम किया है। लेकिन फिल्मों से ज्यादा भाग्यशाली टीवी पर रहा। सो मुझे जहां भी अच्छा काम मिला, मैं करता गया। मुझे पछतावा नहीं कि मैं फिल्मों में हीरो नहीं बन पाया। लेकिन काम के दम पर अपनी अलग पहचान जरूर बनाई है।
सवाल : आपने अपने अभिनय के जरिए शो में कई महान सितारों को श्रद्धांजलि दी है। कई बड़े- बड़े सितारों की नकल उतारी है। क्या कोई ऐसा अभिनेता है जिसके साथ काम करने की आपकी इच्छा हो या आप उनको खास तौर पर ट्रिब्यूट देना चाहते हों?
-मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मेरे बचपन की ख्वाहिश है कि मैं उनके साथ भले ही एक सीन हो लेकिन एक फिल्म में जरूर काम करूं। मेरी ये ख्वाहिश फिल्म ‘बोलबचन’ में पूरी होते-होते रह गई। इस फिल्म में हम दोनों एक साथ तो थे लेकिन साथ काम नहीं कर पाए। बस मेरी यही इच्छा बाकी है।
सवाल : आप गोविंदा के भानजे हैं। इस बात का आपको कितना फायदा और कितना नुकसान हुआ है?
-एक बड़े अभिनेता का भानजा होना हमेशा ही गर्व की बात है। लेकिन हमारे खानदान का दस्तूर है, यहां हर किसी ने अपनी जगह खुद बनाई है, फिर चाहे वो मेरा मामा हो या मेरी बहन आरती सिंह हो या फिर मैं खुद। हम सभी ने अपनी मेहनत से अपनी जगह बनाई है। गोविंदा का भानजा होने के नाते मुझे लोगों का प्यार और इज्जत जरूर मिली है लेकिन काम मैंने अपने बलबूते ही पाया है।