The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो इन दिनों विवादों से घिरा हुआ है। एक तरफ मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) कपिल और उनके शो पर भड़क रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कपिल रिपब्लिक चैनल और अर्नब गोस्वामी की नकल करने पर ट्रोल हो रहे हैं। कीकू शारदा के साथ कृष्णा अभिषेक भी टीवी रिपोर्टिंग की नकल करते और मजाक उड़ाते दिखे।

ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि जो ‘सच के लिए लड़ रहे हैं तुम उनका मजाक उड़ा रहे हो।’ तो किसी ने कीकू शारदा के लिए कहा कि ‘अर्नब ने कीकू की साइड ली थी जब वो अरेस्ट हुए थे।’ इसी शो से और भी कुछ क्लिप्स सामने आई हैं जिसमें कीकू शारदा ‘बच्चा यादव’ बनकर एंकर की तरह चिल्लाते दिख रहे हैं। बच्चा यादव वीडियो में कहते हैं- ‘प्रथम कुमार?’ तभी कृष्णा अभिषेक भी ‘रद्दी न्यूज’ आइडी लेकर रिपोर्टिंग के लिए तैयार दिखते हैं। कृष्णा रिपोर्टर की तरह कान में हाथ डाल कहते हैं- जी सर, जरा जोर से बोलिए मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है।

बच्चा यादव पूछते हैं- प्रथम कुमार हाल कैसा है यहां का? तो रिपोर्टर बने कृष्णा कहते हैं- ‘जी सर, सुनाई मुझे अब भी नहीं दिया है, लेकिन मैं समझ गया सर। दोस्तों इस वक्त हम हैं बॉलीवुड की मशहूर हिरोइन की वैनिटी के बाहर। आज हम इस हिरोइन का पर्दाफाश करने वाले हैं। आइए आपको लेकर चलते हैं। ये देखिए, ये देखिए 1 2 3 ये वही सीढ़ियां हैं जिससे वह हिरोइन चढ़कर अपनी वैनिटी पर जाती थी। आपको लेकर चलते हैं डायरेक्ट वैनिटी के अंदर।’

कृष्णा वैनिटी के अंदर जाते हैं तभी उन्हें रोक लिया जाता है और वैनिटी का दरवाजा बंद कर दिया जाता है। इस पर रिपोर्टर बने कृष्णा एक्टिंग करते हुए चिल्लाते हैं और कहते हैं, ‘देखा आपने इन्होंने मीडिया पर किया है हमला। ये सच छिपाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन ये प्रथम कुमार अपनी जान पर खेल कर, सच आपके लिए सामने लाएगा। ब्रेकिंग न्यूज वैनेटी बनाने वाले भी हिरोइन के साथ मिले हैं।’