The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो पर जब अक्षय कुमार आए थे तो साथ बैठे रितेश देशमुख ने भी कपिल शर्मा संग मिल कर एक्टर से खूब मस्ती ली थी। दरअसल, कपिल ने अपने शो पर अक्षय से सवाल कर लिया था कि क्या आपने कभी रिजेक्शन झेला है? किसी लड़की ने रिजेक्ट किया है? इस पर अक्षय कुमार ने हामी भरते हुए उस रिजेक्शन वाली कहानी का जिक्र किया था।
कपिल ने शो पर अक्षय कुमार से पूछा था- ‘अक्षय पाजी आपको क्या बोलकर रिजेक्ट किया था लड़की ने?’ कपिल के इस सवाल पर अक्षय कुमार हंसने लगे। तभी रितेश देशमुख ने बीच में टोकते हुए कहा- ‘नहीं पहले वाली का बताओ।’ ये सुनते ही अक्षय रितेश को घूरने लगे। रितेश ने अक्षय से कहा- स्कूल वाला बताओ। तभी अक्षय रितेश से कहते हैं- ‘तेरे को मैंने अपनी प्राइवेट बातें बताईं, तू आज मेरी पोल खोलने में लगा है।’
इसके बाद अक्षय ने बताया- ‘पहली बार मैं डेट पर जा रहा था। तो उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि मैं उसे करीबन 3-4 बार फिल्म दिखाने ले गया, रेस्टोरेंट मद्रास कैफे ले गया। दिक्कत ये थी कि मैं बहुत शर्मीला था। मैंने कभी कंधे तक हाथ नहीं रखा। हाथ तक नहीं पकड़ा। वो चाहती थी कि मैं उसे किस करूं। तो मैंने वो किया नहीं। तो वो मुझे छोड़कर चली गई।’
इसके बाद रितेश देशमुख ने मजाकिया अंदाज में कहा-‘इस स्टोरी पर कौन भरोसा करेगा मुझे बताओ?’ इस पर अक्षय कुमार कहते हैं- नहीं नहीं ये सच है, तेरेको पहले नहीं सुनाया था मैंने?’ ऐसे में कपिल ने अक्षय से पूछा- इस घटना के बाद आपके जीवन में क्या परिवर्तन आया। आप अपने आप में क्या बदलाव लाए?’ ऐसे में अक्षय ने कहा- ‘पूरा बदलाव आया।’
बता दें, हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज हुई है। फिल्म को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म करोड़ों रुपए कमा चुकी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म दूसरे हफ्ते में 155 करोड़ रुपए के करीब कमाई कर चुकी है। दूसरे वीक में फिल्म 34 से 35 करोड़ रुपए तक की कमाई कर चुकी है।