कुछ समय के ब्रेक के बाद टीवी का पसंदीदा कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट चुका है। इस शो का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जहां इस शो में कुछ नए कलाकारों की एंट्री हुई तो वहीं कृष्णा अभिषेक जैसे पुराने कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया।

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो का एक पहला एपिसोड 10 सितंबर को टेलीकास्ट हुआ, जिसमें अक्षय कुमार पहले गेस्ट के रूप में नजर आए। अब हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें कपिल एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

हुमा कुरैशी ने कपिल को कहा भैया

प्रोमो में दिखाया जाता है कि शो में हु कुरैशी की एंट्री होती है। एक्ट्रेस की एंट्री के साथ ही कपिल हम्मा हम्मा गाने गाते हुए एक्ट्रेस का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। शो में एंट्री के बाद हुमा कपिल से पूछती हैं कि क्या वह उनके लिए गाना गा सकती हैं। इस पर कपिल कहते हां क्यों नहीं।

एक्ट्रेस ने भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना गाना गाया इस दौरान वह अपने हाथ में एक राखी पकड़े हुए नजर आती हैं। इस गाने को सुनकर कपिल अपसेट हो जाते हैं और कहते हैं कि मैंने कहीं पढ़ा था कि जो लड़कियां जबरदस्ती किसी को भाई बनाती हैं ना उसकी परफॉर्मेंस बाद में खराब हो जाती है। कपिल की यह बात सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं।

हुमा कुरैशी का लुक

बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज महारानी 2 को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज एक पॉलिटिकल थ्रिलर ड्रामा है। इसके पहले सीजन को भी बेहद पसंद किया गया था। वहीं कपिल के शो में एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो हुमा ग्रीन फुल-स्लीव आउटफिट में दिख रहीं है। गौरतलब है कि आने वाले रविवार के एपिसोड में हुमा अलावा सोहम शाह, अमित सैल, प्रमोद पाठक, दिब्येंदू भट्टाचार्या और अनुजा साठी भी शो में नजर आने वाले हैं। कपिल शर्मा का शो इस वीकेंड काफी मजेदार होने वाला है।

इन कलाकारों कहा शो को अलविदा

बता दें कि कपिल के शो को सबसे पहले डॉ. मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर ने अलविदा कहा था इसके बाद नए सीजन को कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी शो में नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘डबल एक्स एल’ में नजर आएंगी। इसमें वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा ‘पूजा मेरी जान’ और नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ में भी हुमा नजर आने वाली हैं।