‘द कपिल शर्मा शो’ के कलाकार तीर्थानंद राव ने आत्महत्या करने की कोशिश की। वह फेसबुक पर लाइव आकर जान देने की कोशिश की। हालांकि पुलिस को इस बात की जानकारी मिली और उन्हें बचा लिया गया। इस वक्त वह अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं। इसी बीच उनकी गर्लफ्रेंड का बयान सामने आया है। बताया जा रहा है पुलिस ने तीर्थानंद की हालत की जानकारी देने के लिए उनकी प्रेमिका को कॉल किया था। लेकिन उन्होंने जो बात कही वह काफी हैरान कर देने वाली है।

दरअसल पुलिस ने तीर्थानंद की गर्लफ्रेंड को अस्पताल बुलाने के लिए कॉल किया था। लेकिन उन्होंने फोन उठाकर कहा,” मरने दो, मैं तो वैसे भी उसे छोड़ने वाली थी”। ये कहकर कॉमेडियन की गर्लफ्रेंड ने फोन काट दिया।

गर्लफ्रेंड के कारण कॉमेडियन ने की आत्महत्या की कोशिश

तीर्थानंद ने अपने फेसबुक लाइव में इसी गर्लफ्रेंड को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का जिम्मेदार बताया था। कॉमेडियन इस महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे और लंबे समय से परेशान चल रहे थे। अपने लाइव में तीर्थानंद ने कहा था,”कुछ महीनों पहले मेरी मुलाकात एक महिला से हुई थी। उसके दो बेटियां हैं। हम लिव इन में भी रह रहे थे। रिलेशनशिप के दौरान मुझे पता चला कि वो प्रॉस्टीट्यूशन का काम करती है। मैं उससे पीछा छुड़वाना चाहता था। इस बीच वो महिला मुझे धमकी देने लगी। उल्टा उन्होंने मुझपर केस भी कर दिया था। केस के डर से मैं लंबे समय से अपने घर से भागता फिर रहा हूं। मैं कई दिनों से अपने घर तक नहीं जा पाया और फुटपाथ पर सोने को मजबूर था। मैं इससे तंग आ चुका हूं और यही वजह है कि मैं खुद को खत्म करना चाहता हूं।”

कॉमेडियन ने बताया कि वह महिला उन्हें शादी करने के लिए ब्लैकमेल कर रही है। ये कहकर उन्होंने फिनाइल पीकर खुद को खत्म करने की कोशिश की।

आपको बता दें कि अगर सही समय पर पुलिस को तीर्थानंद के इस कदम की जानकारी न दी जाती तो उनकी जान जा सकती थी। लाइव में उनके कुछ दोस्तों ने उनकी बात सुनी और तुरंत नजदीक के पुलिस थाने में कॉल कर इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुलिस उनके घर पहुंची थी तीर्थानंद बेहोशी की हालत में थे।