कीकू शारदा कॉमेडी जगत के जाने- माने नाम हैं। वो सिर्फ़ टेलीविजन इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी सक्रिय हैं। उन्हें इसी साल इरफान खान की फिल्म, ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ में देखा गया था। कीकू शारदा को कपिल शर्मा शो से सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि मिली है। कभी कीकू शारदा को महज़ कुछ सौ रुपए मिलते थे लेकिन आज कीकू शारदा कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लिए लाखों की फीस लेते हैं।
कभी 700 थी कमाई, अब लाखों लेते हैं एक एपिसोड के लिए- कीकू शारदा अपने शुरुआती दिनों में थियेटर करते थे। उन्हें थियेटर में काम करने के लिए 700 रुपए मिलते थे। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की तरफ रुख किया और लंबे समय तक ‘हातिम’ और ‘FIR’ जैसे शोज़ में नज़र आए। उनके करियर में उछाल उस वक्त आया जब वो कपिल शर्मा शो से जुड़े। एक लीडिंग वेबसाइट के अनुसार, कपिल शर्मा शो के हर एपिसोड के लिए कीकू शारदा को 5 – 7 लाख की फ़ीस दी जाती है।
करोड़ों की संपति के मालिक हैं कीकू शारदा, इतनी है वार्षिक आमदनी- सेलेबवॉर्थ डॉट नेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा शो में पलक, बंपर, बच्चा यादव, अच्छा यादव जैसे अलग अलग किरदार निभाने वाले कीकू शारदा के पास 19 करोड़, 83 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति है। कीकू शारदा हर साल 5.14 करोड़ रुपए कमाते हैं।
BMW से चलते हैं कीकू शारदा, मुंबई में है शानदार घर- कीकू शारदा के पास करोड़ों की शानदार गाड़ियां भी हैं। वायरल डॉट लाफिंग कलर्स वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीकू शारदा के पास BMW की शानदार गाड़ी है। उनके पास ऑडी A8 भी है। दोनों गाड़ियों की कीमत 1.37 करोड़ बताई जाती है। कीकू शारदा के पास मुंबई में एक शानदार अपार्टमेंट भी है।
बॉलीवुड में भी कमाया नाम- बॉलीवुड में भी अपने अभिनय के दम पर कीकू ने अपनी पहचान बनाई है। अंग्रेज़ी मीडियम के अलावा कीकू शारदा के अभिनय की तारीफ, ‘जवानी जानेमन’ फिल्म के लिए भी खूब हुई। कीकू शारदा शाहरुख खान के साथ फिल्म, हैप्पी न्यू ईयर’ में भी काम कर चुके हैं। उनकी कुछ और शानदार फिल्म हैं, धमाल, नो प्रॉब्लम, रेस, फिर हेरा फेरी आदि।