The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) में अभी कुछ दिनों पहले अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी (sooryavanshi) को प्रमोट करने अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान कपिल और उनकी टीम ने सूर्यवंशी फ़िल्म की स्टारकास्ट के साथ जमकर मस्ती की। पूरे शो के दौरान कपिल शर्मा अपने चिर परिचित अंदाज में सभी की टांग खिंचाई करते हुए नजर आए।

कपिल शर्मा काफी मस्ती भरे मूड में नजर आए। कपिल ने कैटरीना कैफ से पूछा, ‘शीला की जवानी गाने की शूटिंग के दौरान क्या आपने अक्षय पाजी से ये पूछा था कि आप उन्हें राखी बांधना चाहती हैं। क्या आपको राखी के बारे में नही पता था या फिर अक्षय पाजी की मासूमियत का नही पता था।’ कपिल का सवाल सुन जहां अक्षय कुमार के होश उड़ जाते हैं वहीं कैटरीना कैफ जोर-जोर से हंसने लगती हैं।

कैटरीना कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं कि, ‘ राखी का मतलब होता है भाई, बहन की रक्षा करे और अक्षय कुमार शुरू से ही मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। वो फ़िल्म के सेट पर भी मुझे प्रोटेक्ट करते थे।’ कैटरीना अपनी बात खत्म ही कर रही होती हैं कि इतने में रोहित शेट्टी बीच में बोल पड़ते हैं और कहते हैं कि राखी की जगह फ्रेंडशिप बैंड भी तो बांधा जा सकता था तभी शायद तुम दोनों को दोबारा साथ काम करने में 10 साल लग गए।

बता दें कि टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। शो में कपिल और उनकी पूरी टीम दर्शकों को हंसाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। कपिल के शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के हर सेलेब्स को गुदगुदाते हुए देखा गया है। फिलहाल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते शो की शूटिंग रोक दी गई है।