The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में ‘बिट्टू की बुआ’ को कौन नहीं जानता। इस शो से एक्ट्रेस उपासना सिंह काफी पॉपुलर हो गईं थीं। हालांकि इससे पहले भी उपासना सिंह कॉमेडी करती देखी गई हैं। फिल्म ‘जुदाई’ में उपासना सिंह सिर्फ 3 शब्द बोल कर ही दर्शकों को अपना फैन बना गई थीं- ‘अब्बा डब्बा चब्बा।’ फिर उपासना को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा में काम करने का मौका मिला।
इस शो में उपासना बिट्टू की बुआ बनी नजर आईं। शो के हर एपिसोड में बुआ की कॉमेडी शो में चार चांद लगा रही थी। इस शो में बुआ जी का फ्लर्टिंग अंजाद दर्शकों को खूब भाया। लेकिन एक ही किरदार करते-करते उपासना सिंह काफी बोर होगईं और उन्होंने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया। उपासना सिंह ने कहा था कि वह कपिल के शो में एक ही लाइन बोलकर बोर हो चुकी थीं- ‘बिट्टू कौन है ये आदमी?’
इसके बाद ‘कपिल की बुआ’ ने कृष्णा अभिषेक का कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ जॉइन कर लिया। लेकिन उपासना ने कृष्णा का शो भी ज्यादा नहीं किया। उपासना ने कहा था कि कृष्णा के शो में उन्हें कुछ खास मजा नहीं आ रहा था।
इस बीच कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की कॉन्ट्रोवर्सी हो गई। इसके बाद कपिल की टीम का बंटवारा सा हो गया था। सुनील कपिल के शो को छोड़ चुके थे। वहीं अली असगर, सुगंधा मिश्रा औऱ उपासना भी कपिल से अलग थलग हो गए थे। इसके बाद एक बार फिर से कपिल का शो शुरू हुआ तो बुआ जी ने शो में एंट्री मारी। वहीं कपिल के सामने अब सुनील ग्रोवर भी नया कॉमेडी शो लाए थे- कानपुर वाले खुरानाज। इस बीच बिट्टू की बुआ ने फिर से कपिल का शो छोड़ दिया औऱ ‘कानपुर वाले खुरानाज’ के पास जा पहुंचीं।
अब कपिल शर्मा इस दौरान काफी बुरे दौर से गुजर रहे थे। कपिल डिप्रेशन में भी चले गए थे और बीच में उनका एक कॉल टेप लीक भी हो गया था। इस बीच उपासना सिंह ने कपिल पर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि ‘कपिल को तो मैं पहले से जानती हूं, मैं हैरान हूं कि कपिल ऐसे कैसे बात कर सकते हैं किसी से।’ इसके बाद कपिल के हालात ठीक हुए और उन्होंने गिन्नी चतरथ से शादी की। मुंबई में उन्होंने अपने दोस्तों को शादी की रिसेप्शन पार्टी भी दी। जिसमें कपिल की टीम से काफी लोग नदारद थे। उनमें अली असगर, सुनील ग्रोवर औऱ उपासना सिंह भी कहीं नजर नहीं आए। जब उपासना से पूछा गया था कि वह कपिल के फंक्शन पर उन्हें मुबारकबाद देने क्यों नहीं पहुंचीं, तो उपासना ने बताया था कि वह शूटिंग में बिजी थीं।