The Kapil Sharma Show : टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के हर एक एपिसोड को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं। यही वजह है कि शो लगातार टॉप पर बना हुआ है। इस बार कपिल के शो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कटरीना कैफ (Katrina Kaif) रोहित शेट्टी और करण जौहर के साथ अपनी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे।
शो के दौरान अक्षय कुमार द कपिल शर्मा शो के सभी सदस्यों को लाइन में खड़ा करके सबका कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते हुए नजर आते हैं। सबसे पहले अक्षय, अर्चना पूरन सिंह का कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते हुए कहते हैं कि इस महिला ने शो में आने से पहले साफ साफ कह दिया था जो इसके कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि इसे ऑडियंस में सिद्धू नाम का कोई भी आदमी नहीं चाहिए। इसके बाद अक्षय कुमार बारी बारी सभी सदस्यों का कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते हैं जिसे सुनकर दर्शकों समेत अर्चना पूरन सिंह की हंसी निकल जाती है।
Highlights
सपना ने शो में एन्ट्री कर ली है। सपना रोहित शेट्टी से कहती हैं कि आप जो पुलिसवाले लोगों पर फिल्म बनाते हैं अब तो ऐसा हो गया है कि अगर 100 नंबर पर फोन करो तो पुलिस की जगह रोहित शेट्टी को फोन लग जाता है।
मैं अक्षय को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, क्योंकि इंडस्ट्री में मेरे शुरुआती दिनों के दौरान एक सह-कलाकार के रूप में उन्होंने मेरी काफी मदद की। जब भी मैं कोई शॉट दे रही होती थी तो वे हर वक्त मेरे सामने खड़े होते थे और मुझे प्रोत्साहित करते थे। अक्षय काफी प्रोटेक्टिव थे और शुरू से मुझे प्रोटेक्ट करते आए हैं।
कटरीना और अक्षय नमस्ते लंदन, वेलकम, हमको दीवाना कर गए, सिंह इज किंग, दे दना दन और ब्लू जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा कटरीना ने अक्षय की फिल्म तीस मार खां में आइटम नंबर 'शीला की जवानी' भी किया था। कटरीना कह रही हैं कि अक्षय काफी व्यस्त रहते हैं इस वजह से हमें 10 साल लग गए एकसाथ काम करने में।
कपिल मस्ती भरे अंदाज में रोहित शेट्टी से पूछते हैं कि आपने अजय देवगन के साथ सिंघम बनाई रणवीर सिंह के साथ सिंबा बनाई और अब अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी बना रहे हैं तो फिर ऐसी कौन सी चीज थी जो कि सिंबा और सिंघम नहीं कर पाए थे। इसका जवाब देते हुए रोहित शेट्टी कहते हैं कि आप जब ये फिल्म देखोगे तो फिर आपको इसका जवाब मिल जाएगा।
चंदू, रोहित को इम्प्रेस करने के लिए पुलिस की वर्दी में एन्ट्री करेंगे। चंदू रोहित से कहते हैं कि आप मुझे अपनी अगली फिल्म में पुलिस के रोल में ले रहे हैं और जो भी हमारी डील होगी कॉन्ट्रैक्ट वगैरह वो हम बैक स्टेज कर लेंगे। इसके बाद चंदू रोहित को उनकी फिल्म के लिए बधाई देते हैं। चंदू की बातें सुन रोहित की हंसी निकल जाती है और वो कहते हैं कि ये पहला पुलिसवाला होगा जिसे पुलिसवाले ही मारेंगे।
अक्षय कुमार ने एक बार फिर हमेशा की तरह पूरे कपिल की टीम को लाइन में खड़ा कर दिया है। अक्षय कुमार सबका कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते हुए नजर आते हैं। सबसे पहले अक्षय, अर्चना पूरन सिंह का कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते हुए कहते हैं कि इस महिला ने शो में आने से पहले साफ साफ कह दिया था जो इसके कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि इसे ऑडियंस में सिद्धू नाम का कोई भी आदमी नहीं चाहिए। इसके बाद अक्षय कुमार बारी बारी सभी सदस्यों का कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते हैं जिसे सुनकर दर्शकों समेत अर्चना पूरन सिंह की हंसी निकल जाती है।
अक्षय कुमार की शो में एन्ट्री हो चुुकी है। अक्षय हमेशा की तरह सुबह शो में शूटिंग के लिए आए हैं। कपिल अक्षय पर तंज कसते हुए कहते हैं कि आज फिर हमारे बीच में हमारे अक्षय पाजी हैं जो हमेशा की तरह सुबह सुबह 6 बजे आए हैं।
मैं अक्षय को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, क्योंकि इंडस्ट्री में मेरे शुरुआती दिनों के दौरान एक सह-कलाकार के रूप में उन्होंने मेरी काफी मदद की। जब भी मैं कोई शॉट दे रही होती थी तो वे हर वक्त मेरे सामने खड़े होते थे और मुझे प्रोत्साहित करते थे। उनकी प्रतिक्रियाओं ने मेरी एक्टिंग स्किल्स को सुधारने में काफी मदद की और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि वे उन कुछ अभिनेताओं में से एक थे, जिन्हें मुझे पर भरोसा था।
सूर्यवंशी फिल्म की बात करें, तो इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। अब रोहित शेट्टी की फिल्म 24 मार्च को रिलीज नहीं होगी। बता दें, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सूर्यवंशी को पोस्टपोन कर दिया गया है।
कपिल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप दिन रात हमारी सुरक्षा के लिए काम करते हैं, कुछ समय के लिए ही सही,आज आपका मनोरंजन करके दिल को बहुत अच्छा लगा. हमारे शो और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया।
द कपिल शर्मा शो में सूर्यवंशी के साथ-साथ बतौर स्पेशल गेस्ट मुंबई पुलिस भी नजर आएगी। जो पुलिस इन कलाकारों की सुरक्षा में अपना पसीना बहाती है, उस पुलिस की खिदमत अब खुद कपिल शर्मा करने जा रहे हैं। कपिल ने ट्विटर के जरिए मुंबई पुलिस को धन्यावाद बोला है।
कपिल कहते हैं कि रोहित की अगली फिल्म के लिए कटरीना कैफ का रोल फाइनल है लेकिन फिलहाल उन्हें तलाश है एक युवक की जो उस फिल्म में कटरीना के साथ रोमांस कर सके। अगर आप लोगों में से कोई भी कटरीना कैफ के साथ काम करना चाहता है वो स्टेज पर आ जाए। कपिल के इतना कहते ही ऑडियंस में बैठे कई लोग स्टेज पर आ जाते हैं। इस दौरान कई पुलिसवाले भी कटरीना को इम्प्रेस करने के लिए स्टेज पर आते हैं। कपिल एक पुलिसवाले से कहता है कि आप कटरीना को इम्प्रेस करने के लिए रोमांटिक डायलॉग बोलें। पुलिसवाला शर्माते हुए कपिल के कान में कुछ कहता है जिसके बाद कपिल मजाकिया अंदाज में उनसे कहता है कि मैंने इतना शर्मिला कानून कभी नहीं देखा है।