सोनी टीवी पर आने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए दिन बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं। कुछ समय पहले एक्टर अक्षय कुमार और सारा अली खान अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में नजर आए थे। वहां दोनों ने कपिल शर्मा व अन्य कलाकारों के साथ मस्ती मजाक तो की ही, साथ ही अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से भी सुनाए। कपिल के शो पर ही सारा अली खान ने बताया कि अक्षय कुमार ने उन्हें प्रसाद बोलकर ऐसी चीज खिला दी थी, जिससे वह बीमार पड़ गई थीं।

कपिल के इस शो के दौरान अक्षय कुमार ने सभी के साथ मस्ती भी की थी और खूब बातचीत भी की थी। साथ ही अक्षय ने शो में सभी को कई तरह के जादू भी करके दिखाए थे, जिसे देख लोग हैरान रह गए थे। इसी बीच सारा अली खान ने अक्षय कुमार से जुड़ा किस्सा साझा किया और बताया कि फिल्म की शूटिंग के वक्त अक्षय कुमार सेट पर लोगों के साथ खूब प्रैंक किया करते थे। उनके इस प्रैंक का शिकार वो भी बनी थीं।

सारा की इस बात पर अक्षय ने उनसे पूछा कि तुम कौन से प्रैंक का शिकार बनी थी। तब सारा अली खान ने बतया, ‘सर आपने मुझे लहसुन खिलाया था’। सारा ने आगे बताया था कि ‘मुझे आपने लड्डू में लहसुन छुपाकर दिया था और कहा था बेटा ये भगवान का प्रसाद है लेकिन उसमें लहसुन निकला था’। इसके बाद अक्षय ने हंसते हुए उनसे सवाल किया था कि तुम्हें बुरा लगा क्या? जिसके जवाब में सारा ने कहा था, ‘नहीं लेकिन मैं थोड़ा सा बीमार महसूस कर रही थी’।

इसके अलावा सारा अली खान ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने और रिंकू के बीच की समानता के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था ‘मुझे लगता है कि ये बात कि हम दोनों कमजोर लोग हैं, जो आत्मविश्वास की आड़ में अपनी कमजोरी को छिपाते हैं। ऐसा कुछ है, जो मुझे समान लगता है’।

वहीं अपने परिवार के बारे में बात करते हुए सारा अली खान ने कहा था कि ‘मैं ईमानदारी से सोचती हूं कि रिंकू और मेरी जिंदगी बहुत अलग है। मेरा साथ देने वाला परिवार है, भले ही मैं टूटे हुए घर से आती हूं। मुझे लगता है टूटे हुए घर से ज्यादा, मैं दो घरों से आती हूं। मैं वास्तव में अकेलेपन का बोझ नहीं उठाती हूं’।