बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्‍म गुड न्यूज (Good Newwz) को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी सिलसिले में करीना कपूर अपने को-स्टार अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में शिरकत करने पहुंचीं। लेकिन शो के सेट पर करीना का सामना शाहिद कपूर से हो गया।

दरअसल करीना का सामना असली शाहिद कपूर से नहीं बल्कि शाहिद के लुक में एक्टर चंदन प्रभाकर से हुई। चंदन दर्शकों को हंसाने के लिए शाहिद कपूर के कबीर सिंह वाले लुक में नजर आ रहे थे। जैसे ही कबीर सिंह के लुक में चंदन प्रभाकर ने एन्ट्री की वैसे ही कबीर सिंह पर बने इस गैग को देखकर करीना अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और दिल खोलकर हंसने लगी। इस गैग में चंदन के साथ कृष्णा अभिषेक भी परफॉर्म कर रहे थे।

वहीं इस शनिवार को द कपिल शर्मा शो के 100 एपिसोड पूरे होने वाले हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड न्यूज को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे वहीं पंजाबी गायक हार्डी संधू और रैपर बादशाह भी शो में चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे। 100वें एपिसोड में द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम दर्शकों को जमकर हंसाते हुए नजर आएगी।

The Kapil Sharma show, Kareena Kapoor Khan, Good Newwz, The Kapil Sharma Show 100 episode, Kapil sharma, Shahid Kapoor, Kabir Singh, kareena Kapoor meet shahid kapoor, Krushna Abhishek, करीना कपूर खान, शाहिद कपूर
कपिल शर्मा के शो में करीना कपूर के सामने आए शाहिद

वहीं इस खास मौके पर शो में सपना का किरदार निभाने वाले एक्टर कृष्णा अभिषेक ने कहा कि शो में मेरा सफर काफी शानदार रहा।सपना का किरदार मेरे लिए एक गेम चेंजर साबित हुआ जिसने मुझे पूरी तरह से अलग पहचान दिलाई है। कॉमेडी सबसे कठिन शैलियों में से एक है जिस तरह से सपना के किरदार को साल भर में इतना प्यार मिला है उसे देखकर मैं काफी खुश हूं।

शो में अलग-अलग किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भारती ने कहा कि कपिल के साथ शो में यात्रा एक रोलर कोस्टर की सवारी की तरह रही है। हालांकि, हम सभी ने एक टीम के रूप में काम किया और इस सीजन को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की है। भारती ने बताया कि शो में ‘कम्मो बुआ’ के किरदार ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है।