अक्षय कुमार ने 20 अक्टूबर को मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामसेतु’का ‘जय श्री राम’ गाना लॉन्च किया। डायरेक्टर अभिषेक शर्मा भी सॉन्ग लॉन्च पर मौजूद थे। अभिषेक ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें फिल्म का आइडिया आया था।
डायरेक्टर ने बताया,”2020 में लॉकडाउन के दौरान मेरे दिमाग में एक विचार आया और मैंने उसपर काम करना शुरू कर दिया। मैं अक्षय कुमार को कॉल किया और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने कोई स्क्रीनप्ले लिखा। मैंने ये लिखा और उन्हें भेज दिया। हमने, अक्षय सर और विक्रम सर के साथ इस आइडिया को आगे ले जाने का तय किया। मैंने उन्होंने मेरे सोच को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया।
अक्षय कुमार ने भी अपने फैंस को करियर के हर मोड़ पर उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा,”जय श्री राम” से उन्हें बहुत पॉजिटिव महसूस हो रहा है। अक्षय ने कहा,”मैं अपने फैंस और मीडिया का शुक्रगुजार हूं। हम आपके लिए एन्थम लेकर आए है, उम्मीद करते हैं कि आपको पसंद आएगा। ये एन्थम पूरी 2.15 मिनट में पूरी फिल्म की कहानी समझा देगा। आपको समझ आ जाएगा कि फिल्म किस विषय पर है और इसकी कहानी क्या कहती है।”
फिल्म का ये गाना विक्रम मोंट्रोस ने कंपोज किया और गाया है। इस गीत को शेखर अस्तित्व ने लिखा है। गाने के वीडियो में कमोबेश वही दृश्य हैं जो ट्रेलर में दिखाए गए। अक्षय के साथ, फिल्म में सत्य देव, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा, नासिर, प्रवेश राणा और जेनिफर पिकिनाटो भी हैं। फिल्म का निर्देशन ‘द जोया फैक्टर’ और ‘तेरे बिन लादेन’ फेम अभिषेक शर्मा ने किया है।
बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, कटपुतली और रक्षा बंधन के बाद राम सेतु अक्षय की साल की पांचवीं फिल्म है। इनमें से किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि ये साल अक्षय कि फिल्मों के लिए अच्छा नहीं रहा, मगर इस फिल्म से उम्मीद जताई जा रही है।