The Great Indian Kapil Show Season 4:कपिल शर्मा का कॉमेडी चैट शो The Great Indian Kapil Show अपने चौथे सीजन की शुरुआत एक शानदार अंदाज में हुई थी और हर हफ्ते यह और भी बेहतर होता जा रहा है। आने वाले एपिसोड में भोजपुरी के मशहूर सितारे पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव दिखाई देंगे।
नए प्रोमो में कपिल शर्मा दिनेश से पूछते हैं कि क्या उन्होंने राजनीति में कदम मनोज तिवारी या रवि किशन से प्रेरित होकर रखा। कपिल कहते हैं, “मनोज भाईया पहले राजनीति में गए, उसके बाद दिनेश भईया और पवन भईया भी आए। तो दिनेश, क्या आप मनोज भईया या रवि भईया को देखकर राजनीति में आए?” दिनेश जवाब देते हैं, “रवि भईया को भी मनोज भईया ने ही राजनीति में लाया है।” इस पर मनोज तिवारी हंसते हुए कहते हैं, “वो माने तब ना?”
प्रोमो में पवन सिंह भी बताते हैं कि अगर उन्हें किसी दिन कोई खास आउटफिट पहनकर अच्छा महसूस नहीं होता, तो वह उसे दोबारा कभी नहीं पहनते। वे काले रंग से भी दूर रहते हैं, जो कि मनोज तिवारी के काले कपड़े पहनने की तरफ इशारा है। दिनेश लाल यादव भी खुलासा करते हैं कि मनोज अपने ड्राइवर ऐसे रखते हैं जिनके नाम उनके दोस्तों जैसे होते हैं। दिनेश कहते हैं, “मनोज भईया का पहला ड्राइवर रवि था, फिर पवन, और अब दिनेश नाम का ड्राइवर है।” इस बात पर मनोज कहते हैं कि यह सिर्फ संयोग है।
आगामी एपिसोड में टीम “लॉलीपॉप” गाने पर भी ठुमके लगाती दिखेगी, जिसमें अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी पूरे टीम के साथ मस्ती करते नजर आएंगे।
शो की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा के पहले गेस्ट के साथ हुई थी, जिसने जबरदस्त व्यूअरशिप दर्ज की थी। ऑरमैक्स मीडिया के आंकड़ों के मुताबिक, पहले हफ्ते में कपिल के शो को 15 लाख दर्शक मिले। दूसरे एपिसोड में, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम शामिल थी, व्यूअरशिप बढ़कर 23 लाख पहुंच गई। हालांकि, पिछले हफ्ते कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के एपिसोड के बाद थोड़ा सा गिरावट आई और व्यूअरशिप 21 लाख तक रह गई।
The Great Indian Kapil Show का नया एपिसोड हर शनिवार रात 8 बजे Netflix इंडिया पर स्ट्रीम होता है।
