कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन काफी धमाकेदार जा रहा है। शो में हर दिन कोई ना कोई नया गेस्ट आता है और चटपटी बातों से लोगों को खूब गुदगुदाता है। हाल ही के एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू वाइफ के साथ पहुंचे थे, जिसके बाद उनके कमबैक के कयास लगने लगे थे। इसके बाद अब शो में शत्रुघन सिन्हा पत्नी पूनम और बेटी-दामाद के साथ शिरकत करने वाले हैं। इस दौरान एक्टर की पोल खुलने वाली है और ऐसा उनकी वाइफ पूनम सिन्हा करने वाली हैं, जिसका प्रोमो पहले ही सामने आ चुका है।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड का प्रोमो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें सिन्हा परिवार सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद किसी शो पर पहली बार नजर आने वाला है। प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि स्टार्स जमकर मजाक मस्ती करते हैं और उनके बीच खूब ठहाके लगाते हैं। सोनाक्षी कपिल से जमकर मजाक मस्ती करती हैं और उन्हें भइया भी कहती हैं फिर अपने हसबैंड जहीर इकबाल से भी मिलवाती हैं।

प्रोमो में आगे देख सकते हैं कि बातों का सिलसिला बढ़ता है और फिर शत्रुघन सिन्हा खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हैं। वो बताते हैं, ‘धर्मेंद्र ने मुझसे एक बार कहा था कि देख बेटे, तू फिल्म इंडस्ट्री में आया है। तेरी बहुत कुड़ियां दीवानी हैं। लेकिन, हमेशा वन वुमन एट ए टाइम रहना।’ इतना सुनकर अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा और शत्रुघन सिन्हा के दामाद जहीर इकबाल समेत ऑडियंस खूब हंसती है। वहीं, सोनाक्षी पति जहीर को उनकी बात सुनने से मना करती दिखती हैं।

वाइफ पूनम सिन्हा ने खोली पोल

इसके बाद वाइफ पूनम सिन्हा हसबैंड शत्रुघन सिन्हा की पोल खोलती भी नजर आती हैं। इस दौरान अर्चना पूरन सिंह उनसे पूछती हैं, ‘क्या शत्रु जी अनबन के बाद उनसे सॉरी बोलते हैं?’ इस पर पूनम जवाब देती हैं, ‘ये और सॉरी बोलें। पता नहीं वो दिन कब आएगा।’ फिर शत्रुघन सिन्हा उनके जवाब पर कहते हैं, ‘मुझे रोना आ रहा है। मुझ जैसे भोला-भाला शरीफ आदमी…’ इतना सुनने के बाद बेटी सोनक्षी रिएक्ट करती हैं तो फिर पूनम कहती हैं, ‘मुझसे पूछो।’ इसके बाद सभी हंसने लगते हैं। प्रोमो देखकर एक बात तो साफ है कि ये सिन्हा परिवार वाला एपिसोड एकदम ही खास होने वाला है।

TV Adda: सगाई टूटने का दर्द झेला, 10 बार दुल्हन बनीं! अब प्रेग्नेंट हैं ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस, छोड़ा शो