कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों काफी चर्चा में है। वैसे तो शो को चाहने वाले लोग ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी लोग हैं। इंटरनेशनली कपिल के शो को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में बीते दिनों स्ट्रीम हुआ शो का एपिसोड बेहद खास रहा, जिसका दर्शकों को काफी इंतजार था। दरअसल, बात ऐसी है कि कपिल के शो में बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा शिरकत करने वाली थीं और शो के स्ट्रीमिंग के साथ फैंस का वो इंतजार खत्म हुआ। इसमें रेखा ने काफी कुछ शेयर किया। उन्होंने करियर और जिंदगी से जुड़ी मजेदार बातें शेयर की। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की नकल तक उतारी। चलिए बताते हैं इस एपिसोड में रेखा के साथ क्या कुछ खास रहा है।
अक्सर देखने के लिए मिलता है कि कपिल शर्मा स्टार्स की खिंचाई करते हैं। इस बार भी उन्होंने हमेशा की तरह रेखा की खिंचाई करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने उल्टा उनकी ही खिंचाई कर दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कपिल की खिंचाई करने में कोई कसर छोड़ी ही नहीं। इस दौरान कपिल की अंग्रेजी भी मजेदार रही। रेखा ने इसी को लेकर खिंचाई कर डाली और उन्होंने ऐसे-ऐसे शब्द और वाकय बोले कि कपलि बस उनका मुंह ताकते रह गए।
रेखा ने कपिल की खिंचाई करते हुए बीच में warped-up sense of humour जैसे भारी-भरकम इंग्लिश वाकये का इस्तेमाल किया तो कपिल ने उनसे पूछा कि वो इसका क्या मतलब समझें? तब कपिल आगे कहते हैं कि उन्हें इसका मतलब नहीं पता है और उनकी बात वो समझ नहीं पाए हैं। इतना ही नहीं, कपिल आगे बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में उनकी इंग्लिश में काफी सुधार आया है। ये सुनकर रेखा तंज कसती हैं कि अब तक तो उनको इंग्लिश आ जानी चाहिए थी।
रेखा ने उतारी अमिताभ बच्चन की नकल
इसके साथ ही कपिल के शो में रेखा ने अमिताभ बच्चन की नकल भी उतारी। जब कपिल ने रेखा के तंज पर कहा कि उन्होंने काफी हद तक सीख लिया है। फिर इसी पर रेखा ने अमिताभ की नकल करते हुए उनके स्टाइल में उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया और कहती हैं, ‘I know, I Know, You Can Talk English, You Can Walk English…’ आपको बता दें कि फिल्म ‘नमक हलाल’ में ये अमिताभ का डायलॉग था।
रेखा ने बिग बी बने कृष्णा अभिषेक संग लगाए ठुमके
कपिल शर्मा का रेखा स्पेशल शो काफी बेहतरीन रहा। शो में मजाक मस्ती के बाद रेखा की धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखने के लिए मिली। दरअसल, कृष्णा अभिषेक बिग बी बनकर शो में आते हैं। इसे देखकर एक्ट्रेस की हंसी छूट जाती है। वहीं, शो में उनके साथ ही कीकू शारदा उमराव जान बनकर आते हैं। दोनों डांस करते हैं। इस पर रेखा भी खुद को रोक नहीं पाती हैं और अमिताभ बने कृष्णा के साथ स्टेप से स्टेप मिलाती नजर आती हैं।
अर्चना पूरन सिंह ने रेखा के लिए शेयर की पोस्ट
इसके साथ ही रेखा के एपिसोड में आने से पहले अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें लेकर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने उनकी पहली फिल्म देखने से लेकर पहली मुलाकात के बारे में जिक्र किया। अर्चना ने बताया कि फिल्म ‘सावन भादों’ जब पहली बार देखी थी तो वो उनसे पर्सनली मिलना चाहती थीं। अर्चना ने ये भी बताया कि रेखा ने ही उन्हें मेकअप करना सिखाया। इसके अलावा उन्होंने पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया कि रेखा मिस्ट्रीमैन को लेकर चर्चा में रहती थीं तो इसकी वजह से जब वो उनसे मिलीं तो उन्होंने उस मैन के बारे में सवाल किया था, जिसके जवाब में रेखा ने उनसे कहा था कि क्या वो नहीं जानती हैं कि वो कौन है? अंत में अर्चना ने रेखा की जमकर तारीफ भी की थी और कहा था कि उनका कोई तोड़ नहीं है।
कपिल शर्मा के शो से जुड़े अपडेट को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप अर्चना पूरन की रेखा से जुड़ी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं, जिसमें उन्होंने रेखा को लेकर काफी कुछ शेयर किया है।