कॉमेडियन कपिल शर्मा का फेमस शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। इसमें सेलेब्स, क्रिकेटर समेत कई जाने-माने चेहरे दिखाई देते हैं, जो होस्ट के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते हैं। कपिल के अलावा भारती, कृष्णा और सुनील समेत कई लोग शो में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दिखाई देते हैं। अब यह शो विवादों में आ गया है और इस बार इसकी वजह कृष्णा अभिषेक हैं।

दरअसल, बंगाली कवि सृजातो बंद्योपाध्याय ने कृष्णा को एक एपिसोड में रवींद्रनाथ टैगोर का मजाक उड़ाने पर लताड़ लगाई है। कवि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हास्य और उपहास के बीच एक पतली रेखा है और इसे पार करना जोखिम भरा साबित हो सकता है।

नहीं पार करनी चाहिए लाइन

सृजातो बंद्योपाध्याय ने लिखा कि हास्य और उपहास के बीच एक पतली सी लाइन होती है और इसे पार करना कई बार जोखिम भरा साबित हो सकता है। बहुत बार लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि वे किसके बारे में मजाक कर रहे हैं, क्या कह रहे हैं और वह कितनी दूर तक चले जाते हैं। वह ये सब हाई रेटिंग पाने के लिए और लोगों को हंसाने की कोशिश में भूल जाते हैं कि लाइन कहां खींचनी है और कब इस लाइन को पार नहीं करना है।

कॉमेडियन से की माफी की मांग

सिर्फ इतना ही नहीं, इसके आगे उन्होंने लिखा कि एकला चोलो रे गाने के साथ कृष्णा अभिषेक के व्यंग्यात्मक हावभाव और बातचीत, कम से कम मेरी नजर में सम्मान और विनम्रता के स्तर से कहीं आगे निकल गई है। मुझे यकीन है कि उनमें गालिब, कबीर या प्रेमचंद पर ऐसे भद्दे चुटकुले बनाने की हिम्मत नहीं होगी।

इसके बाद शो को अगले दिन मजबूरन बंद करना पड़ेगा। बंगाली ऐसे रूढ़िवादी चुटकुलों के आदी हैं, इसलिए वे ऐसे चुटकुले सुना सकते हैं और वो भी एक बंगाली एक्ट्रेस काजोल के सामने, जो बैठकर हंसती रहीं। बता दें कि अब कवि ने कृष्णा अभिषेक से माफी की मांग की है।

मेकर्स को भेजा गया था नोटिस

वहीं, बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन (बीबीएमएफ) ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के मेकर्स को नोटिस भी भेजा था और उन पर रवीन्द्रनाथ टैगोर और बंगाली समुदाय के प्रति अपमानजनक होने का आरोप लगाया था।

क्या था पूरा मामला

बता दें कि एक एपिसोड में कृष्णा अभिषेक, रवीन्द्रनाथ टैगोर के लिखे गए गीत ‘एकला चलो रे’ पर एक्ट करते हुए दिखाई दिए थे। वह एक्ट करने के दौरान लाइन बदल कर कहते हैं कि ‘पचला चोलो रे’, जिसका मतलब पांच लोगों के साथ चलना। हालांकि, ‘पचला’ बंगाली भाषा का शब्द नहीं है। इस दौरान काजोल शो का हिस्सा थीं और वह इस एक्ट पर हंसते हुए दिखाई दी थीं।

इंडिया नहीं नेपाल में किया था निखिल पटेल ने दलजीत कौर को प्रपोज, 10 महीने में ही टूट गई शादी, एक्ट्रेस बोलीं- ‘2 बेटियों का बाप…’