भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक पर हर जगह इन दिनों उनकी एक्टिंग के चर्चे हो रहे हैं। यहां तक कि संसद में भी वो दहाड़ने से पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में इन दिनों एक्टर अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर चर्चा में हैं। वो फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आने वाले हैं। इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच अजय देवगन ने रवि किशन पर उनसे जुड़ी एक पुराने किस्से को लेकर तंज कसा है और जमकर टांग खिचाई की है।
दरअसल, रवि किशन को लेकर इंडस्ट्री में कई किस्से हैं, जो काफी चर्चा में रहे हैं। इनके बारे में खुद एक्टर बता चुके हैं। इसी में से एक चर्चित किस्सा ये है कि वो रात में अपनी पत्नी के पैर छूकर सोते हैं। अब उनके इसी किस्से का जिक्र कपिल शर्मा ने अपने शो में किया तो उनकी टांग खिचाई हो गई। ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आने वाली है, जिसका प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें अजय देवगन एक्टर की टांग खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अजय देवगन ने रवि किशन पर कसा तंज
कपिल शर्मा के शो के प्रोमो में देखने के लिए मिलता है कि पहले कपिल शर्मा, रवि किशन से पूछते हैं कि वो हर रोज अपनी पत्नी के पैर छूकर सोते हैं? इस पर अजय देवगन एक्टर से पहले ही बोल पड़ते हैं और कहते हैं, ‘जो ज्यादा गिल्टी होता है वो उतने ही पैर छूता है।’ इसके बाद सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। इसके अलावा अजय देवगन कॉमेडियन को सलाह देते नजर आते हैं, ‘नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए तूने तो इसके मुंह में लगा दिया है।’ इस दौरान अजय को फॉर्म में और सबकी खिंचाई करते हुए देखकर कपिल भी हैरान रह जाते हैं। प्रोमो से एक बात तो साफ जाहिर है कि इस वीकेंड हंसी के जोरदार ठहाके नेटफ्लिक्स पर लगने वाले हैं।
‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट
इसके अलावा अगर अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट की बात की जाए तो इसे 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जो अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वेल है। इसे 2012 में रिलीज किया गया था। फर्स्ट पार्ट में सोनाक्षी सिन्हा लीड एक्ट्रेस के रोल में थीं। इस बार उन्हें मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है और संजय दत्त के बिल्लू के रोल को रवि किशन ने रिप्लेस किया है। वो पहली बार स्क्रीन पर सरदार की भूमिका में दिखेंगे।