The Great Indian Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) इन दिनों सुर्खियों में हैं। हर शनिवार को शो का नया एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑन एयर किया जाता है। शो में बतौर गेस्ट सेलेब्स आते हैं और मजेदार किस्से कहानियां शेयर करके लोगों को हंसा कर जाते हैं। ऐसे में इस शनिवार को स्ट्रीम किया गया शो का नया एपिसोड बेहद ही खास रहा है, जिसमें परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी के नेता पति राघव चड्ढा के साथ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने राघव से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया और बताया कि वो कौन से सवाल थे, जो उन्होंने पहली मुलाकात के बाद गूगल पर सर्च किया था।

नेटफ्लिक्स का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में कॉमेडियन कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अर्चना पूरन सिंह ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा से उनकी पहली मुलाकात के बारे में पूछा। इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि वो दोनों ही पहली बार लंदन एक अवॉर्ड शो में मिले थे। क्योंकि परिणीति के भाई राघव के फैन हैं तो उन लोगों ने उनकी ओर से परिणीति से हाय करने के लिए कहा था और यही कहने के लिए वो राघव से मिली थीं।

परिणीति चोपड़ा बताती हैं कि उस समय बात करते-करते उन्होंने कॉफी पर मिलने के लिए कहा था तो राघव ने बिना देरी किए ही अगले दिन का प्लान करने के लिए कह दिया। हालांकि, उस समय परिणीति को थोड़ा ऑड जरूर लगा लेकिन, वो मना नहीं कर पाईं। अगले दिन वो राघव से मिलने के लिए रेस्त्रां गईं तो अपने साथ 4-5 लोग ले गईं फिर राघव के साथ भी उनकी टीम थी। यहां सभी ने ब्रेकफास्ट किया और नंबर भी एक्सचेंज कर लिए, इसके बाद दोनों होटल वापस आ गए। इसके बाद इनकी बातचीत शुरू हो गई थी।

परिणीति चोपड़ा ने सर्च किए थे ये 5 सवाल

वहीं, राघव चड्ढा ने इस पर बताते हैं कि परिणीति चोपड़ा जैसे ही होटल पहुंचीं वहां उन्होंने रूम में एंट्री लेते ही सबसे पहले लैपटॉप लिया और उसे ओपन करके राघव चड्ढा के बारे में चीजें सर्च की। पहले तो उनको लगा कि राघव शादीशुदा हैं। राघव उन पांच सवालों के बारे में बताते हैं, जो परिणीति चोपड़ा ने गूगल पर सर्च किया था। पहला सवाल था- राघव चड्ढा की हाइट क्या है? दूसरा- राघव चड्ढा की हाइट कितनी है? तीसरा- राघव चड्ढा की उम्र क्या है? चौथा- राघव चड्ढा शादीशुदा हैं? पांचवा- मेंबर ऑफ पार्लियामेंट की ड्यूटी क्या होती है? उनकी बातें सुनकर सभी हंसने लगते हैं।

शादी को लेकर क्या बोलीं परिणीति चोपड़ा?

परिणीति चोपड़ा ने ये भी बताया कि राघव चड्ढा से पहली मुलाकात के दौरान उनको एहसास हो गया था कि उनकी शादी राघव से ही होने वाली है। वहीं, कपल ने 24 सितंबर, 2023 को एक-दूसरे से शादी की थी। उन्होंने बताया कि उनकी शादी में फैमली मेंबर्स और करीबी दोस्तों को ही इनवाइट किया गया था। परिणीति ने अपने और राघव चड्ढा के गेस्ट के बारे में बताया कि दोनों साइड के गेस्ट काफी अलग थे। राघव की साइड से नेता लोग आए थे और उनकी साइड से अभिनेता। उनका एक-दूसरे को लेकर अच्छा खासा एक्सपीरियंस था। फ्रेंडशिप डे 2025; ‘जाने नहीं देंगे तुझे’ से ‘तेरे जैसा यार कहां’ तक, ये हैं दोस्तों को डेडिकेट 10 बॉलीवुड सॉन्ग्स