फिल्मों में हर किसी की अपनी-अपनी पसंद होती है, कुछ लोग रोमांटिक फिल्में पसंद करते हैं, कुछ एक्शन थ्रिलर, कुछ कॉमेडी। मगर कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सिर्फ हॉरर फिल्में देखनी पसंद होती हैं। हाल ही में आई हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ काफी पसंद की गई, उसकी तरह बॉलीवुड में अनगिनत डरावनी फिल्में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा में सबसे पहली हॉरर फिल्म कौन सी थी? आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उस फिल्म के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

पुरानी डरावनी फिल्मों के नाम पर हम सभी को ‘पुरानी हवेली’, ‘विराना’ और ‘रात’ जैसी फिल्में याद आती हैं, मगर कम ही लोग ये जानते होंगे कि बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म कौन सी है। ये फिल्म बेहद डरावनी है, जिसे देखते ही आपके पसीने छूट जाएंगे। इसका एक-एस सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है।  

ये फिल्म 1949 में आई थी और समय की सुपरहिट फिल्म थी। उस वक्त फिल्म को 12 लाख के बजट में बनाकर तैयार किया गया था। फिल्म के सेट से लेकर सिनेमेटोग्राफी और कहानी तक कमाल थी। इस फिल्म में कोई आम एक्टर नहीं, बल्कि मधुबाला थीं और उनके साथ अशोक कुमार थे। फिल्म का डायरेक्शन कमल अमरोही ने किया था।

सुपरहिट थी फिल्म

उस वक्त फिल्म ने 25 लाख का बिजनेस किया था, जो आज के 200 करोड़ के बराबर है। फिल्म ने उस वक्त ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म के गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। ये उस वक्त की बेस्ट फिल्म मानी गई थी।

क्या थी फिल्म की कहानी?

फिल्म में अशोक कुमार का किरदार डरावनी हवेली में जाता है और वहां एक साये के प्यार में पड़ जाता है। मधुबाला को एक भूत दिखाया है जो अशोक कुमार के किरदार को अपने प्यार में दीवाना बना देती है। फिल्म की कहानी में कई ऐसे मोड़ हैं, जो दर्शकों को बांधे रखने के लिए काफी हैं। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.9/10 है।

लता मंगेशकर के करियर में भी फिल्म की मदद से उछाल आया। उन्होंने महज 19 साल की उम्र में इस फिल्म का ‘आएगा आने वाला’ गाना गाया था, जो आज भी सदाबहार गानों में से एक है।

रियल घटना पर आधारित है फिल्म

बताया जाता है कि अशोक कुमार के साथ कुछ बहुत अजीब हुआ था। वो एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसे पहाड़ी इलाके में शूट किया जा रहा था और एक सुनसान जगह पर अशोक कुमार ने औरत की सिर कटी लाश देखी थी। मगर हद तब हुई जब वो लाश अचानक गायब भी हो गई। पहले अशोक कुमार की बात पर कोई यकीन नहीं कर रहा था, मगर जब पुलिस को ये बात बताई गई तो उन्होंने बताया कि 14 साल पहले उस जगह पर कुछ ऐसी घटना हुई थी। उन्होंने कमाल अमरोही को ये कहानी सुनाई और उन्होंने इस पर फिल्म बना डाली।

क्या आपने देखी ओटीटी पर मौजूद ये हॉरर फिल्म? हर सीन के बाद पढ़ेंगे हनुमान चालीसा, 5.5 है IMDB रेटिंग