मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जी हां! ‘द फैमिली मैन’ के निर्माताओं ने वेब सीरीज की तीसरे सीजन की रिलीज डेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। इसके साथ ही इसका टीजर भी रिलीज हो चुका है। श्रीकांत तिवारी की भूमिका में मनोज बाजपेयी का किरदार बिल्कुल नहीं बदला है। चाहे कितने भी साल बीत जाएं, कुछ लोग जरा भी नहीं बदलते और इस बात को श्रीकांत तिवारी बखूबी जानते हैं।
‘द फैमिली मैन’ का 91 सैकेंड का टीजर काफी दिलचस्प है, जिसमें श्रीकांत तिवारी का वो बिंदास अंदाज, ढेर सारी गालियां और मजेदार एक्टिंग देखने को मिलती है। टीजर में बताया गया कि इस सीजन में, दांव और खतरे पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गए हैं, क्योंकि जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा) जैसे नए और दुर्जेय दुश्मनों का सामना करते हुए, श्रीकांत अपनी सीमा से बाहर निकल जाता है। भागते हुए, श्रीकांत को देश की सीमाओं के भीतर और बाहर, दोनों तरफ से खतरों और दुश्मनों का सामना करते हुए अनजान इलाकों में रास्ता बनाना होगा।”
शो के इस सीजन में श्रेया धनवंतरी, हरमन सिंहा, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, संदीप किशन, दर्शन कुमार, सीमा बिस्वास, गुल पनाग, दलीप ताहिल, विपिन शर्मा, जुगल हंसराज और आदित्य श्रीवास्तव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच जय भानुशाली ने शेयर किया वीडियो, माही विज ने किया पहला कमेंट
यह भी पढ़ें: ‘सीना चौड़ा और सिर झुकाकर…’, जब अभिनेता धर्मेंद्र ने पवन सिंह से कही थी ये बात, भोजपुरी स्टार ने खुद बताया किस्सा
कब होगा रिलीज?
The Family Man 3 का प्रीमियर 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा करते हुए मेकर्स ने लिखा है, “ले लाडले आ गया श्रीकांत का कमबैक।” इस वेब सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था और दूसरा सीजन 2021 में आया था। दूसरे सीजन में सामंथा रुथ प्रभु भी अहम भूमिका में थीं।
