The Corpse of Anna Fritz: आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसे देखकर आपको न सिर्फ घिन आएगी बल्कि गुस्सा भी आएगा। पाऊ नाम का एक लड़का मुर्दाघर में काम करता है, एक दिन वो दंग रह जाता है क्योंकि उस मुर्दाघर में एक खूबसूरत एक्ट्रेस अन्ना फ्रिट्ज की डेडबॉडी आती है। वो खुद पर काबू नहीं रख पाता है और उसकी डेडबॉडी की न्यूड फोटो अपने दोस्त इवान को भेजता है, जिसके बाद इवान अपने दोस्त जावी के साथ एक्ट्रेस की न्यूड डेडबॉडी देखने के लिए मुर्दाघर पहुंच जाता है। इवान अब इस एक्ट्रेस की डेडबॉडी संग रेप करना चाहता है और पाऊ कुबूल करता है कि वो एक 17-18 साल की लड़की की डेडबॉडी के साथ रेप कर चुका है। इसके बाद वो लड़के रेप करना शुरू करते हैं मगर वो डेडबॉडी आंखें खोल देती है। इसके बाद सस्पेंस और थ्रिलर का जो गेम शुरू होता है वो आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगा।
थ्रिलर फिल्म है द कॉर्प्स ऑफ अन्ना फ्रिट्ज़
ये थ्रिलर फिल्म है द कॉर्प्स ऑफ अन्ना फ्रिट्ज़ साल 2015 में रिलीज हुई एक स्पेनिश थ्रिलर फिल्म है, जिसे हेक्टर हर्नांडेज़ विसेंस ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म में अल्बा रिबास, बर्नट सौमेल, क्रिस्टियन वालेंसिया, अल्बर्ट कार्बो और निको एविला जैसे सितारे हैं। हालांकि ये फिल्म 18+ है तो इसे सिर्फ एडल्ट ही देख सकते हैं।
किस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है ‘द कॉर्प्स ऑफ अन्ना फ्रिट्ज़’
भारत के किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये स्पेनिश फिल्म द कॉर्प्स ऑफ अन्ना फ्रिट्ज़ उपलब्ध नहीं है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर है मगर भारत की लोकेशन में ये फिल्म उपलब्ध नहीं है।