संजय दत्त की साल 2003 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ उस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी। फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी की जबरदस्त अभिनय ने लोगों को फिल्म से बांध दिया था। मुन्नाभाई MBBS के सुपरहिट होने के 3 साल बाद ही ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ नाम की एक फिल्म आई, इसने भी बेहतरीन कमाई की थी।
यह फिल्म हमेशा एवरग्रीन फिल्म रही है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। यह तो हुई फिल्मों की सफलता की बात, लेकिन इस फिल्म को इतना प्यार क्यों मिला तो उसका उत्तर है इसके बेहतरीन किरदार। दरअसल इस फिल्म के सभी किरदारों की एक्टिंग बेहतरीन थी। आज हम उसी फिल्म से एक ऐसे किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म में ‘स्वामी’ का किरदार निभाया था। खुर्शीद लायर (Khurshed Lawyer) ने फिल्म में स्वामी का किरदार निभाया था।
आपको याद होगा कि फिल्म में दिखने वाले दुबले पतले स्वामी का इन्ट्रो भाई यानी संजय दत्त तब लेते हैं जब वह हॉस्टल में रहने के लिए जाते हैं। वायरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा पेज से स्वामी यानी खुर्शीद लायर की कुछ नई फोटोज शेयर की गई हैं, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं।
वायरल भयानी के इंस्टा पेज पर तस्वीर शेयर करते हुए खुर्शीद लायर के बारे में कुछ जानकारियां दी गई हैं। फोटो कैप्शन में लिखा है कि “तिग्मांशु धूलिया की हॉटस्टार पर the great indian murder से 4 साल बाद खुर्शीद लॉयर ने कमबैक किया। मुन्नाभाई mbbs में अपने किरदार स्वामी के लिए वे आज भी मशहूर हैं और उन्हें अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यारे मोहन, डबल धमाल, बुड्ढा मर गया में देखा गया था। हम यकीनन उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं”।
द ग्रेट इंडियन मर्डर में खुर्शीद ने एक मनोचिकित्सक मिस्टर दीवान की भूमिका निभाई है। इसके अलावा वह ससुराल गेंदा फूल, बा बहू और बेबी, शरत जैसे टीवी धारावाहिकों का भी हिस्सा रहे हैं और कुछ साल पहले आखिरी बार निमकी मुखिया में देखे गए थे।
इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स ने इस पर ताबड़तोड़ अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “डरा दिए यार, फोटो देखकर लगा ये भी निकल लिए, वहीं एक यूजर ने लिखा कि स्वामी का रोल मस्त था। इसके अलावा कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स मुन्ना और स्वामी का डायलॉग लिखते हुए भी देखे गए। एक ने लिखा कि What is the procedure if changing the room sir? मतलब अगर रूम बदलना हो तो इसके लिए क्या प्रोसीजर है सर?
बता दें कि वायरल भयानी ने एक्टर की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है, जिसमें वे ब्लैक कलर की टी-शर्ट और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। यकीनन उनकी इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर उम्र का तकाजा साफ दिख रहा है।
