विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ जब से अनाउंस हुई है, तब से ही इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। आज 16 अगस्त को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया और इसके ट्रेलर रिलीज इवेंट में जमकर हंगामा भी देखने को मिला। पहले फिल्म का ट्रेलर 12 बजे रिलीज होना था, लेकिन फिर इसके रिलीज में देरी हुई और ये लगभग एक घंटे बाद शुरू हुआ। दरअसल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इवेंट को रुकवा दिया था। अब इस मामले पर विवेक अग्निहोत्री ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। डायरेक्टर ने कहा कि हमारी आवाज को दबाया जा रहा है।

क्या बोले विवेक अग्निहोत्री

एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विवेक को कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं आपको जानकारी देना चाहता हूं कि और यह बहुत जरुरी जानकारी है। मुझे अभी पता चला कि उन लोगों ने आकर यहां सारे तार काट दिए हैं। आपने आज के पहले किसी प्रोग्राम में देखा है कि प्राइवेट होटल के अंदर की आकर तार काट दे। ये किसके ऑर्डर पर हो रहा है, मुझे पता नहीं। क्यों हो रहा है मुझे पता नहीं। ‘द बंगाल फाइल्स’ एक वो फिल्म है, जिसे देखने के बाद हर बंगाली गर्व से…. भारत के उस सच के बारे में जानेगा। कौन है वो लोग जो चाहते हैं कि लोग इसे ना जाने।”

‘उन्होंने सिंदूर भरा’, राजेश खन्ना की प्रेमिका का दावा गुपचुप रचाई थी शादी, बोलीं- डिंपल कपाड़िया से पहले…

इसके आगे उन्होंने कहा, “कौन है जो हमारे पीछे पड़े हुए हैं, सब इसका जवाब जानते हैं। हमारे ऊपर कई एफआईआर हुई हैं। हम रोज सिर्फ वकील के साथ लड़ाई लड़ते हैं कि किस तरह से उस पर स्टे लिया जाए। हम जब यहां आए तो पता चला कि ट्रेलर चलाने से मना कर दिया है। आज ये प्राइवेट होटल है, कब देखा है की कही ऐसा हुआ हो।”

कब रिलीज होगी फिल्म

‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखी है और इसे डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है। वहीं, इसके प्रोडक्शन की कमान अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने संभाली है। फिल्म की कास्ट की बात करें, तो इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को थिएटर्स में आने वाली है। इससे पहले अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ पर भी फिल्म बना चुके हैं, जिनकी रिलीज से पहले भी काफी बवाल हुआ था।

Krishna Janmashtami 2025 Song: ‘मोरे बंसी बजाईया’, जन्माष्टमी पर वायरल हो रहा ‘बाहुबली’ का ये सॉन्ग