The Bengal Files Movie Review LIVE: बॉलीवुड की चर्चित और विवादों से घिरी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ आखिरकार आज टीचर्स डे के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने घोषणा के बाद से ही अपने विषय और कंटेंट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं और फिर ट्रेलर रिलीज के बाद से यह मूवी बहस और चर्चाओं का हिस्सा बन गई थी। अब जब फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है, तो दर्शकों के बीच इसे देखने की खासी उत्सुकता भी है।
बता दें कि फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। इस फिल्म की कहानी 16 अगस्त, 1946 को पश्चिम बंगाल में हुए ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की दर्दनाक घटना पर आधारित है। वहीं, फिल्ममेकर की यह फिल्म ट्रुथ-रिवीलिंग ट्रिलॉजी का आखिरी चैप्टर है। इसके पहले उन्होंने ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। अब अगर आप यह मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले रिव्यू यहां पढ़ लें।
The Bengal Files Movie Review: पुनीत इस्सर ने किया रिव्यू
'द बंगाल फाइल्स' देखने के बाद अभिनेता पुनीत इस्सर ने इसका रिव्यू शेयर किया। एक्टर ने कहा कि बंगाल फाइल्स एक बहुत ही सशक्त फिल्म है, एक बहुत ही सशक्त फिल्म, जो सच्चाई और वास्तविकता पर आधारित है। मैं चाहता हूँ कि ज़्यादा से ज्यादा भारतीय इस फिल्म को देखें और सच्चाई जानें।
The Bengal Files LIVE: 'द बंगाल फाइल्स' की धीमी शुरुआत
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की धीमी शुरुआत हुई है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने बॉक्स ऑफिस के ताज़ा आंकड़े शेयर किए हैं। इसके अनुसार, मूवी ने 12 बजे तक सिर्फ 21 लाख का बिजनेस किया है।
The Bengal Files LIVE: विवेक अग्निहोत्री ने किया पोस्ट
अपनी फिल्म रिलीज होने के बाद अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, "प्रस्तुत है बंगाल फाइल्स। मैंने यह फिल्म दिल में दर्द लेकर बनाई है। सिनेमाघरों में लोगों को रोते हुए देखकर मुझे पता चलता है कि दर्द ने उनकी आत्मा को छू लिया है। यह अब आपकी फिल्म है। कृपया हमें आशीर्वाद दें।"
The Bengal Files LIVE: दिब्येंदु ने फिल्म में किया कैमियो
ज़ूम से बात करते हुए दिब्येंदु ने कहा था कि विवेक और मेरा पुराना रिश्ता है, क्योंकि हमने फिल्म "गोल" में साथ काम किया है। इसलिए जब उन्होंने मुझे यह भूमिका ऑफर की, तो मैंने तुरंत हां कर दिया। हम एक-दूसरे को इतने लंबे समय से जानते हैं। यह एक बहुत ही दिलचस्प और दमदार स्पेशल अपीयरेंस है।"
The Bengal Files LIVE: अनुपम खेर ने किया पोस्ट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार निभा रहे हैं और अब उन्होंने फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, "शुभकामनाएं विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी और 'द बंगाल फाइल्स' की पूरी टीम को आज फिल्म रिलीज होने पर बधाई। यह हमारे समय की एक महत्वपूर्ण फिल्म है। कृपया इसे सिनेमाघरों में जाकर देखें।"
The Bengal Files LIVE: एडवांस बुकिंग में धीमी शुरुआत
'द बंगाल फाइल्स' की एडवांस बुकिंग की शुरुआत भी काफी धीमी रही है। 3 सितंबर तक फिल्म ने लगभग 9.66 लाख रुपये की कमाई की, जिसमें 3,190 टिकटों की बिक्री हुई। हालांकि, 4 सितंबर तक यह आंकड़ा 44.51 लाख रुपये तक पहुंच गया, जिसमें 30 लाख रुपये की ब्लॉक बुकिंग भी शामिल है।
The Bengal Files LIVE: पल्लवी जोशी ने लिखा था राष्ट्रपति को पत्र
5 देशों के अलावा फिल्म को पश्चिम बंगाल में भी काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में फिल्म एक्ट्रेस और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की वाइफ निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया है कि राज्य सरकार और प्रशासन के दबाव के कारण सिनेमाघर फिल्म को प्रदर्शित करने से मना कर रहे हैं ।
The Bengal Files LIVE: 5 देशों में स्थगित हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म
पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर यह मूवी रिलीज होने से पहले ही 5 देशों में स्थगित कर दी गई है, जिसमें सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, मॉरीशस और UAE का नाम शामिल है।
The Bengal Files LIVE: विवेक अग्निहोत्री ने बताया था दिल दहला देने वाला किस्सा
जनसत्ता को दिए एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि जब वह इसके लिए रिसर्च कर रहे थे, तो उन्होंने कुछ लोगों के इंटरव्यू भी लिए और उस समय एक शख्स ने कुछ ऐसा बताया, जिसके बाद फिल्म को लेकर उनकी दिशा ही बदल गई। इस पूरी खबर को यहां क्लिक करके पढ़ें।
The Bengal Files LIVE: सामने आया 'द बंगाल फाइल्स' का पहला रिव्यू
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का पहला रिव्यू सामने आ गया है। एक पत्रकार ने लिखा, " विवेक की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ वास्तविक घटनाओं का एक बेहद बारीकी से तैयार किया गया सिनेमाई चित्रण है। यह नोआखली हिंदू नरसंहार सहित 1946 के राजनीतिक उथल-पुथल को जीवंत रूप से प्रस्तुत करती है।