जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ बीते काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। 7 दिसंबर आनी आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए कई स्टारकिड्स बॉलीवुड की दुनिया में अपना डेब्यू किया है। जिस वजह से फैंस के बीच ‘द आर्चीज’ का जबरदस्त बज बना हुआ है।

इस फिल्म में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना के साथ कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। तीनों की बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के बच्चे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर को आजतक उनके और माता पिता के नाम से जाना गया है, लेकिन अब फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ ये तीनों स्टार किड्स फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस म्यूजिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म की लेंथ 2 घंटे 23 मिनट है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है।

क्या है फिल्म की कहानी

‘द आर्चीज’ एक प्रसिद्ध कॉमिक्स ‘आर्ची’ पर आधारित है। जोया अख्तर के निर्देशन को खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म साल 1960 की एक कहानी पर आधारित है, जिसका म्यूजिक दर्शकों को उसी समय में ले जाने की ताकत रखता है। फिल्म में भरपूर्ण कॉमेडी है साथ ही कई सारे इमोशनल सीन भी हैं। खुशी कपूर कई सीन्स में अपनी मां श्रीदेवी की याद दिलाती दिखाई देंगी।

वह स्क्रीन पर एक दम परफेक्ट लगी हैं। इसी तरह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हैरान करने के कर रही हैं। इनके अलावा, अगस्त्य नंदा स्क्रीन पर कमाल लग रहे हैं। कहानी ग्रीन पार्क और लव ट्राएंगल के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। इसके अलावा भारत के एक शहर रिवरडेल की कहानी दिखाई गई है।

जहां सभी बच्चे बहुत प्यार से रहते हैं। तभी वहां कुछ डिवलपर्स रिवरडेल के ग्रीन पार्क को होटल में बदलने के लिए आ जाते हैं और ये सभी बच्चे रिवरडेल को बचाने में लग जाते हैं। हालांकि वो इस में कामयाब होते हैं या नहीं ये आपको फिल्म देखकर ही पता लगेगा।

सोशल मीडिया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ‘द आर्चीज’ की खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि ‘सुहाना खान ने वास्तव में द आर्चीज से अपनी एक्टिंग दिखाई है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हमारे पास खान परिवार से एक और दिल की धड़कन है। यह लड़की बहुत एक्सप्रेसिव है। सपने की तरह नाचती है, गाती है और मुस्कुराती है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अगस्त्य में अमिताभ बच्चन की झलक दिखती है।

फिल्म एकदम शानदार है।’ वहीं जवान के डायरेक्टर एटली ने भी सुहाना की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा कि ‘वास्तव में सुहाना खान की आंखे भी एक्टिंग करती हैं।’ इसके एक यूजर ने लिखा कि ‘आज सालों बाद खुशी कपूर को देखकर ऐसा लगा कि श्रीदेवी को देख रहा हूं। फिल्म बहुत कमाल की है।’