जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से अभिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्तय नंदा फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।

‘द आर्चीज’ की रिलीज से पहले हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। जिसमें अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, काजोल और रेखा सहित कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे।

जिनकी इस इवेंट से तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। दिलचस्प बात ये थी कि बिग बी के नाती को चियर अप करने के लिए एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी सज-धज कर पहुंची थीं।

अमिताभ बच्चन के नाती को आशीर्वाद देने पहुंची रेखा

अगस्त्य नंदा के बिग डे पर अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी, रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, अमृता अरोड़ा, कपिल शर्मा, करिश्मा कपूर, बोनी कपूर, पूजा भट्ट, जैकी श्रॉफ, जूही चावला, शनाया कपूर, बॉबी देओल, रिया कपूर, करण बूलानी, टीना अंबानी, कटीरा कैफ, इसाबेल कैफ, नीतू कपूर और रेखा शामिल हुई।

हमेशा की तरह रेखा काफी सुंदर लग रही थीं। इस दौरान अमिताभ और जया बच्चन एक ही छत के नीचे नजर आए। बता दें कि एक समय था जब रेखा और अमिताभ बच्चन का नाम खूब चर्चा में रहता था। कथित तौर पर दोनों के रिश्ते में होने की खबरें थीं।

रेखा ने ग्रीन साड़ी में बिखेरा जलवा

हालांकि इवेंट में रेखा और अमिताभ का एक दूसरे से तो सामना नहीं हुआ। लेकिन रेखा और अमिताभ बच्चन की अलग-अलग फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। वहीं रेखा के लुक की बात करें तो इस दौरान रेखा ने ग्रीन कलर की रेशम की साड़ी पहनी थी। रेखा ने स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया था। इस मौके पर रेखा ने खूब पोज भी दिए।

सुहाना को सपोर्ट करने पूरे परिवार के साथ पहुंचे शाहरुख खान

बता दें कि ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में शाहरुख खान भी अपनी बेटी सुहाना खान को सपोर्ट करने के लिए परिवार संग पहुंचे थे। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके अलावा इस खास मौके पर खुशी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी का 20 साल पुराना गाउन पहना था। जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं।