Thappad Trailer Release: तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ का जबरदस्त ट्रेलर सामने आया है। थप्पड़ का ट्रेलर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में तापसी एक होम मेकर की भूमिका में नजर आ रही हैं। पति घर परिवार को संभालते हुए कई सारी चीजों को अपने अंदर समेटे महिला कैसे एक दिन टूट जाती है ट्रेलर में बेहद तरीके से दिखाया है। एक दिन पति के हाथ उठाने के बाद से वह जाग जाती है और कहती है कि अब वह होश में आ गई है।

तापसी का एक डायलॉग ट्रेलर में है- ‘पता है उस थप्पड़से क्या हुआ? उस एक थप्पड़ से मुझे वो सारी अनफेयर चीजें साफ साफ दिखने लग गईं जिसको देखकर भी मैं अनदेखा कर रही थी और मूवऑन करे जा रही थी।’ तापसी के इस फिल्म ट्रेलर को खूब सराहा जा रहा है। तापसी फैस इस शानदार ट्रेलर को देख कर रिएक्शन देना भी शुरू कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर ‘थप्पड़’  के ट्रेलर को धमाकेदार बताया जा रहा है।

यूजर्स फिल्म के डायलॉग से काफी प्रभावित हैं और इसमें वह रिएक्ट करते हुए कह रहे हैं- ‘जो लोग ट्रूली इन लव होते हैं बीच में मारपीट तो चलती रहती है, नोनोनोनो ये गलत धारणा है।’ तो किसी ने कहा- तापसी की फिल्मों का चुनाव कमाल का है। देखें थप्पड़ का ट्रेलर:-

इसी के साथ ही तापसी पन्नू की एक्टिंग के लेवल को भी जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं। तापसी के लुक को लेकर कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ट्रेलर में इतना शानदार अभियन कर रही हैं तो फिल्म में तापसी पन्नू धमाल मचा देगीं।

तापसी पन्नू इन दिनों बायोपिक और इंस्पायरिंग सब्जेक्ट पर फोकस कर रही हैं। पिछली बार तापसी ‘सांड की आंख’ फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में भी तापसी के परफॉर्मेंस को शानदार बताया गया था। वहीं अब तापसी थप्पड़ ला रही हैं। फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।