Thappad: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म थप्पड़ (Thappad) 28 फरवरी को रिलीज़ हुई। घरेलू हिंसा पर आधारित इस फिल्म को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर पर #BoycottThappad ट्रेंड कर रहा है। फिल्म प्रमोशन के दौरान जब तापसी से #BoycottThappad पर सवाल किया गया तो तापसी ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को खरी-खरी सुनाते हुए इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी।

तापसी पन्नू ने कहा कि मुझे लगता है कि कलाकारों की निजी राय का उनके प्रोफेशनल लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। और मेरे हिसाब से ऐसा होता भी है। अगर आपको सोशल मीडिया पर किसी हैशटेग को ट्रेंड करवाना है तो उसके लिए महज 1000 से 2000 ट्वीट काफी होते हैं। और क्या इन कुछ लोगों से फिल्म पर असर पड़ता है। मुझे लगता है बिल्कुल नहीं।

तापसी ने आगे कहा कि मेरा बहुत सारे लोगों से सोशल और पॉलिटिक्स को लेकर एकदम अलग विचार हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि लोग जाकर फिल्म न देंखे। यह बेवकूफी की बात है अगर आप किसी एक्टर के पॉलिटिकल व्यू के कारण फिल्म देखने नहीं जाओगे कोई भी कलाकार फिल्म से बड़ा नहीं हो सकता है। एक फिल्म को बनाने में सैकड़ों लोगों की मेहनत लगती है और आप सिर्फ इसलिए उस फिल्म का विरोध करें कि उस फिल्म में काम करने वाले एक्टर का विचार आपसे नहीं मिल रहा है तो ये ठीक नहीं है।

मालूम हो कि दिसंबर के महीने में मुंबई में तापसी पन्नू जेएनयू विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थीं तापसी के अलावा फिल्म के निर्देशकर अनुभव सिन्हा को भी देखा गया था। जिसके चलते #BoycottThappad ट्रेंड कर रहा है। वहीं अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म में तापसी, अमृता का किरदार निभा रही हैं और पूरी कहानी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है। एक पार्टी में तापसी पर हाथ उठाने के बाद वो अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दायर करती हैं। थप्पड़ ने पहले दिन लगभग 3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।