फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी दी। फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह अहम भूमिका में हैं। ‘थैंक गाड’ मंगलवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन ‘मस्ती’ और ‘धमाल’ जैसी फिल्में बनाने वाले इंद्र कुमार ने किया है। फिल्म के निर्माताओं ने मीडिया में एक वक्तव्य जारी कर रिलीज के पहले दिन भारत में कमाई के बारे में जानकारी दी। निर्माताओं ने बयान में कहा कि रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपए की कमाई की है।

फिल्म कांतारा का जादू सभी पर चढ़ा हुआ है। इसका असर हिंदी बाक्स आफिस पर भी नजर आ रहा है। ऋषभशेट्टी निर्देशित और अभिनीत फिल्म 14 अक्तूबर को हिंदी में रिलीज हुई थी। फिल्म ने सिर्फ 1.27 करोड़ से शुरुआत की थी, मगर तारीफों के दम पर फिल्म बड़ी कमाई की ओर बढ़ रही है। अब तक 20 करोड़ का शुद्ध लाभ हिंदी क्षेत्र से हासिल कर चुकी है। कार्तिकेय 2 हिंदी क्षेत्र में इस साल की सबसे बड़ी सफलताओं में शामिल है। फिल्म ने महज 7 लाख रुपए से आगाज किया था और 30 करोड़ का कुल संग्रह किया था। अब कांतारा उसी रास्ते पर जाते दिख रही है।