Thamma Movie: सिनेमाघरों में पिछले काफी समय से हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिलता रहा है। फिर चाहे वह ‘स्त्री’ हो, ‘मुंज्या’ हो या फिर ‘भेड़िया’। इन सभी मूवीज को लोगों ने काफी पसंद किया और अब इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘थामा’ का नाम भी शामिल हो गया है। मैडॉक फिल्म्स की ये नई हॉरर कॉमेडी मूवी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी यह इंडियन हॉरर फिल्मों को एक नई दिशा दे रही है। यह फिल्म न सिर्फ अलग है, बल्कि स्मार्ट राइटिंग और क्रिएटिव विजन का शानदार मेल भी है। प्यार और डर को एक ही फ्रेम में पिरोकर ‘थामा’ के मेकर्स ने दर्शकों को ऐसा सिनेमैटिक अनुभव दिया है, जो एक साथ दिल को छूता है। ऐसे में अगर आप भी यह मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले ये रिव्यू पढ़ लें।

यह भी पढ़ें: Thamma Movie Review LIVE Updates: सिनेमाघरों में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’, यहां पढ़ें रिव्यू

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की शुरुआत एक रहस्यमयी जंगल से होती है, जहां पुरानी कथाएं अब भी जिंदा हैं और वहां सदियों से पुराने रक्षक फिर से जाग उठे हैं। भले ही इस मूवी का नाम ‘थामा’ सुनने में आम सा लगता है, लेकिन इसके अंदर एक पूरी फैंटेसी की दुनिया छिपी है, जो अपने नियमों, श्रापों और अनकहे राज दर्शकों को दिखाती है। इसमें हॉरर के साथ-साथ रोमांस, इमोशन, ह्यूमर और इंसानियत काफी कुछ देखने को मिलता है।

‘थामा’ की कास्ट का अभिनय

‘थामा’ में आयुष्मान खुराना ने एक छोटे शहर के पत्रकार का किरदार बड़ी खूबसूरती से निभाया है। हालांकि, उसकी दुनिया तब बदल जाती है, जब वह एक अलौकिक घटना का सामना करता है। शुरुआत में हल्के और मजेदार अंदाज में दिखने वाला किरदार धीरे-धीरे इमोशन और सीरियस हो जाता है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने अपनी सादगी और सच्चाई से सभी का दिल जीत लिया है। उनकी परफॉर्मेंस में जोश और संवेदनशीलता दोनों हैं, जो फिल्म के इमोशनल बैकबोन को मजबूत बनाते हैं।

परेश रावल अपने ट्रेडमार्क ह्यूमर से फिल्म में ताजगी लाते हैं, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने डार्क और रहस्यमय किरदार से कहानी में गहराई जोड़ते हैं। उनका किरदार शायद आने वाले मैडॉक यूनिवर्स की जंग में एक अहम रोल निभाएगा। वहीं, सत्यराज की ‘एल्विस’ के रूप में वापसी फिल्म का एक टर्निंग पॉइंट है। वो सिर्फ हंसी के लिए नहीं आए, बल्कि उनकी मौजूदगी फिल्म की दिशा ही बदल देती है और ‘स्त्री 2’ से जुड़ा बड़ा कनेक्शन सामने लाती है।

‘थामा’ में है कई स्टार्स के कैमियो

‘थामा’ के जिस कैमियो की सबसे ज्यादा चर्चा थी, वो नोरा फतेही का है, लेकिन उनका किरदार सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि स्त्री से जुड़ी एक भावनात्मक डोर है। उनका सीक्वेंस फैंस के लिए फैन-सर्विस जैसा है, जो इस यूनिवर्स को और गहराई देता है। इसके अलावा आपको कई और स्टार्स के कैमियो भी शो में देखने को मिलेंगे, जिसे देखने के बाद लिए आपको थिएटर जाना होगा।

शानदार विजुअल इफेक्ट्स और बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी

दूसरे हिस्से में फिल्म रफ्तार पकड़ती है। शानदार विजुअल इफेक्ट्स और बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी के साथ इसका सीक्वेंस एक ब्लॉकबस्टर मोमेंट बन जाता है। कई सीन्स में तो ऐसे वीएफएक्स हैं, जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे।

‘थामा’ की कास्ट

आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा फिल्म में परेश रावल, सत्यराज, फैजल मलिक, गीता अग्रवाल और रचित सिंह भी नजर आए हैं। वहीं, 2 घंटे 29 मिनट की इस फिल्म की कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने लिखी है। हम इस मूवी को 3.5 रेटिंग देते हैं।

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Review LIVE Updates: फिल्म रिलीज से पहले हर्षवर्धन राणे ने की फैंस से खास अपील, सोनम बाजवा संग आएंगे नजर