Thamma Movie First Review Out: ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के लगभग 2 साल बाद अभिनेता आयुष्मान खुराना एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हालांकि, इस बार उनकी फिल्म कॉमेडी नहीं, बल्कि हॉरर होने वाली है, जिसका नाम ‘थामा’ है। इसमें वह रश्मिका मंदाना और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

‘स्त्री’, ‘रूही’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ के बाद अब यह मैडॉक की हॉरर यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी। इसमें आयुष्मान वैंपायर के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से पहले ही अब इसका फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि कैसी है ये मूवी।

यह भी पढ़ें: थामा की रिलीज से पहले ओटीटी पर निपटा लें आयुष्मान खुराना की ये फिल्में, मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

सामने आया फर्स्ट रिव्यू

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ एडवांस बुकिंग में पहले ही धूम मचा रही है। दर्शक पहले से ही अपनी टिकट बुक करवा रहे हैं और अब इसी बीच फिल्म ‘का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इसे शानदार बताते हुए रिव्यू शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, “मैडॉक फिल्म्स ने एक और हिट फिल्म दी है। हास्य, रोमांच और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण। कहानी बिलकुल नई और अलग है यानी कुछ ऐसा जिसकी उम्मीद नहीं थी।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने फिर कमाल किया है। कहानी भारतीय लोक कथाओं से प्रेरित है और शुरू से अंत तक दिलचस्प, मजेदार और रहस्यमय बनी रहती है। तेज-तर्रार लेखन, मजेदार डायलॉग्स और शानदार ट्विस्ट्स फिल्म को और बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा म्यूजिक भी एक बड़ा प्लस पॉइंट है। हालांकि, इसका सेकंड हॉफ थोड़ा स्लो है।

कैसा है कास्ट का अभिनय

इसके आगे उन्होंने लिखा, “आयुष्मान खुराना ने जबरदस्त काम किया है, डर और मस्ती दोनों में परफेक्ट। रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से एक निभाई है और बेहतरीन प्रदर्शन किया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने मजेदार और अजीबोगरीब अंदाज से फिल्म में चार चांद लगा दिए। वहीं, परेश रावल हमेशा की तरह लाजवाब हैं, उनका टाइमिंग और एक्सप्रेशन हर सीन को ऊपर उठाते हैं।

यह भी पढ़ें: 30 साल पहले दिवाली पर आई शाहरुख खान की ये फिल्म, 4 करोड़ में बनी और कर गई 100 करोड़ पार