Thamma Box Office Collection Day 5: 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ लोगों को काफी पसंद आ रही है। क्रिटिक्स और दर्शकों से इसे अच्छे रिव्यू मिले हैं। यही वजह है कि अब बॉक्स ऑफिस पर भी इसका धमाल देखने को मिल रहा है। रिलीज के 5 दिन में ही इस मूवी ने 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब यह जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। चलिए जानते हैं फिल्म ने शनिवार को कितना बिजनेस किया।

शनिवार को ‘थामा’ ने लगाई छलांग

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, फैजल मलिक, गीता शर्मा और एलेक्स ओ’नेल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके बाद दूसरे दिन 18.6 करोड़, तीसरे दिन 13 करोड़, चौथे दिन 10 करोड़ रुपये कमाए।

यह भी पढ़ें: ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेस के नाम पर मांगे लाखों रुपये, एफआईआर दर्ज

अब इसके पांचवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क के अनुसार, इस हॉरर-कॉमेडी ने शनिवार को 13 करोड़ रुपये की कमाई के साथ भारत में कुल 78.6 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म ने शनिवार को कुल 22.96 प्रतिशत थिएटर ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें सुबह के शो में 9.92 प्रतिशत, दोपहर के शो में 21.81 प्रतिशत, शाम के शो में 27.43 प्रतिशत और रात के शो में 32.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

जल्द करेगी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री

अब ‘थामा’ की नजरें भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने पर लगी हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रविवार को इसे छुट्टी का फायदा मिल सकता है और यह अच्छा बिजनेस कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: Satish Shah Death: ‘जाने भी दो यारों’ के लिए सतीश शाह को मिलते थे 50-100 रुपये, प्रीमियर के लिए खुद खरीदने पड़े थे टिकट