Thamma Box Office Collection Day 4: आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थामा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिव्यू मिला है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, सत्यराज, गीता अग्रवाल और रचित सिंह समेत कई सितारे नजर आए हैं। इस मूवी ने तीन दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया, लेकिन अब इसकी कमाई में गिरावट आ गई है। चलिए जानते हैं कि चौथे दिन शुक्रवार को फिल्म में कितना बिजनेस किया है।
चौथे दिन की कमाई में आई गिरावट
‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘रूही’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ के बाद ‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स की छठी हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो लोगों को एंटरटेन कर रही है। इसकी कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और फिल्म ने तीन दिन में ही 50 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली। 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘थामा’ ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अपने ओपनिंग डे 24 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन 18.6 करोड़ कमाए। फिर तीसरे दिन 13 करोड़ कमाए।
यह भी पढ़ें: ‘वो चालाक लोमड़ी है, चोर है’: अभिनव कश्यप ने सलमान के बाद अब आमिर खान पर किया कटाक्ष, बताया चालबाज
अब चौथे दिन यानी शुक्रवार को इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 10.05 करोड़ का बिजनेस किया है और इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 65.65 करोड़ हो गया है। इसी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी रिलीज हुई थी, जिसका कलेक्शन भी कुछ खास नहीं हो रहा है।
क्या है ‘थामा’ की कहानी
फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना ने आलोक नाम के एक छोटे शहर के पत्रकार का किरदार निभाया है। वहीं, उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने तड़का का अभिनय कर लोगों को दीवाना बना दिया है। ताड़का से आलोक को इश्क हो जाता है और फिर शुरू होती है उनके बेताल बनने की कहानी। हालांकि, क्या इनका इश्क पूरा होता है या नहीं यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म में कुछ सीन्स आपको डराएंगे तो कुछ हंसने पर मजबूर कर देंगे।
यह भी पढ़ें: अरशद वारसी ने किया ‘मुन्ना भाई 3’ को कन्फर्म, कहा- राजू हिरानी कर रहे हैं मुन्ना-सर्किट की वापसी पर काम
