बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम शामिल किया जाता है। बड़े पर्दे पर वह कुछ हटके करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों के किरदार की जरूरत को आयुष्मान बखूबी समझते हैं। इन दिनों उनकी हालिया रिलीज थामा की चर्चा खूब चल रही है, जिसमें उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। वैम्पायर की भूमिका निभाकर अभिनेता ने लोगों को एक बार फिर दीवाना बना दिया। इतना ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी फिल्म राज कर रही है।

सिनेमा की दुनिया में फिल्म के हिट और फ्लॉप का अंदाजा कलेक्शन से लगाया जाता है। आमतौर पर ओपनिंग डे के आंकड़े से अंदाजा लग जाता है कि मूवी कितने करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाने वाली है। आयुष्मान खुराना की थामा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली और तीसरे दिन भी टिकट खिड़की पर फइल्म को सफलता हासिल हुई।

थामा के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी थामा को लेकर दर्शकों के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म का क्लैश हुआ। हालांकि, थामा ने कमाई के मामले में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी वाली फिल्म को पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: ‘रात गई बात गई…’ ट्विंकल खन्ना ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर दिया ऐसा रिएक्शन, जाह्नवी कपूर भी रह गई हैरान

थामा ने पहले दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन मूवी ने 18.6 करोड़ की कमाई अपने नाम की। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, मूवी ने तीन दिनों के अंदर 55.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि शुक्रवार के बाद फिल्म की कमाई के आंकड़े में कितनी बढ़ोतरी होती है। दरअसल, वीकेंड पर इसकी कमाई के आंकडे़ में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

आयुष्मान खुराना ने थामा में एक छोटे शहर के पत्रकार का किरदार अदा किया है। अभिनेता के काम की सराहना की जा रही है। इसके अलावा, रश्मिका मंदाना ने भी एक्टिंग की बदौलत लोगों को दीवाना बना दिया है। खैर, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मूवी इस वीकेंड तक 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं।