Thamma Advance Booking Day 2: ‘स्त्री’, ‘रूही’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ के बाद अब दिनेश विजान दर्शकों के लिए एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थम्मा’ लेकर आ रहे हैं, जो इस फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म होने वाली है। इसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं, जो 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेकर्स और कास्ट जमकर इसे प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वहीं, रिलीज से पहले 17 अक्टूबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। एडवांस बुकिंग में पहले दिन फिल्म को ठंडी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन दूसरे दिन ऑर्गेनिक टिकट बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, रविवार सुबह 11 बजे तक थम्मा ने टिकट बिक्री के जरिए 1.7 करोड़ रुपये की ऑर्गेनिक कमाई कर ली। ब्लॉक बुकिंग जो 5.14 करोड़ रुपये है, उसे मिलाकर फिल्म का कुल एडवांस कलेक्शन लगभग 6.84 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा बरकरार, दिवाली से पहले कलेक्शन 500 करोड़ के पार

पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

भारत में ‘थम्मा’ के 10,424 शो होंगे। फिल्म के हिंदी वर्जन में 10,039 2D शो, 100 IMAX 2D शो और 91 4DX शो होंगे। तेलुगु वर्जन के देशभर में 194 शो होंगे। खबरों के मुताबिक, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फिल्म के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है।

त्योहारों पर रिलीज होने के बावजूद ‘थम्मा’ की टिकट बिक्री अब तक मामूली रही है। रविवार सुबह 11 बजे तक, फिल्म के हिंदी 2D वर्जन के लिए 57,417 टिकट बिक चुके थे, जबकि IMAX 2D और 4DX संस्करणों के लिए 1,090 और 311 टिकट बिके। तेलुगु वर्जन के लिए सभी प्रारूपों में 1,123 टिकट बिके।

रूही-भेड़िया हुई थी फ्लॉप

दिनेश विजान की मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स ने जो भी अभी तक हॉरर फिल्म बनाई है, उसमें से ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में होगी जीशान कादरी की री-एंट्री? राइटर बोले- अब मैं अकेले…