Thamma advance booking day 1: ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ की सफलता के बाद, दिनेश विजान अपनी हॉरर दुनिया की नई फिल्म ‘थम्मा’ के लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘थम्मा’ में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होगी और इसकी एडवांस बुकिंग 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘थम्मा’ पूरे भारत में 7,355 शो के साथ रिलीज होगी।
ये फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों में रिलीज होगी। हिंदी वर्जन 2D (7,183 शो), IMAX 2D (90 शो) और 4DX (60 शो) में दिखाया जाएगा, जबकि तेलुगु वर्जन में 2D में केवल 22 शो होंगे और IMAX या 4DX में कोई स्क्रीनिंग नहीं होगी।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, टिकटों की बिक्री बहुत कम रही है। अब तक, हिंदी वर्जन के लिए लगभग 24,636 टिकट (18 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक) और तेलुगु वर्जन के लिए केवल 38 टिकट बिके हैं। फिल्म ने पूरे भारत में ऑर्गेनिक रूप से 70.31 लाख रुपये की कमाई की है, जबकि ब्लॉक बुकिंग सहित कुल कमाई 3.36 करोड़ रुपये है – जो ऑर्गेनिक रेवेन्यू का लगभग चार गुना है।
यह भी पढ़ें: एक साथ फिल्म करेंगे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान? दिया ये हिंट
अधिकांश भारतीय राज्यों में फिल्म को लेकर क्रेज काफी कम देखा जा रहा है। आंध्र प्रदेश में, फिल्म ने केवल ब्लॉक बुकिंग के माध्यम से 22 शो से 1.22 लाख रुपये कमाए हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़ और गोवा जैसे राज्यों में भी इसी तरह के रुझान देखे गए हैं, जहां वास्तविक दर्शक संख्या 0-1% के बीच है, और कमाई काफी हद तक ब्लॉक बुकिंग पर निर्भर करती है। उल्लेखनीय रूप से, फिल्म ने महाराष्ट्र में लगभग 1,700 और दिल्ली में 1,333 शो हासिल किए हैं, जिसमें ब्लॉक बुकिंग से 1.7 करोड़ रुपये का योगदान है।
यह भी पढ़ें: 24 की उम्र में जायरा वसीम ने किया निकाह, दुल्हन बनीं ‘दंगल’ अभिनेत्री ने शेयर की शौहर संग तस्वीर
‘थम्मा’, ‘स्त्री’, ‘रूही’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ के बाद दिनेश विजान की हॉरर दुनिया में छठी एंट्री है। जबकि ‘स्त्री 2’ एक बड़ी हिट थी और ‘मुंज्या’ एक स्लीपर सक्सेस के रूप में उभरी, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ दर्शकों के साथ तालमेल बिठाने में विफल रहीं।