आयुष्मान खुराना फिल्मी दुनिया में कुछ हटके करने के लिए जाने जाते हैं। लीड एक्टर होने के बावजूद इस बार उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म में वैम्पायर की भूमिका निभाई है। बड़े पर्दे पर उनके साथ रश्मिका मंदाना ने स्क्रीन शेयर की है। रश्मिका के बारे में बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से ही वह अपनी हर फिल्म से लोगों को दीवाना बनाने का काम करती हैं। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों आयुष्मान-रश्मिका की थामा का राज चल रहा है।

मैडॉक फिल्म्स की हालिया रिलीज हॉरर कॉमेडी जॉनर की मूवी थामा में आयुष्मान-रश्मिका के अलावा, नवाजुद्दीन सीद्दीकी, परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है। सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से ही फिल्म ने कमाई के मोर्चे पर धमाल मचा दिया है। दूसरे दिन भी इसने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। आइए जानते हैं कि दो दिनों के अंदर फिल्म की कमाई का आंकड़ा कितने करोड़ पर पहुंच गया है।

थामा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

निर्देशक आदित्य सरपोतदार के काम की सराहना हो रही है। थामा के विजुअल इफेक्ट्स इतने शानदार हैं कि सिनेमा लवर्स इसे देखने की सलाह दे रहे हैं। क्रिटिक्स से भी मूवी को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर किन-किन फिल्मों को पछाड़ने में सफल साबित होती है। इन दिनों आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म के सामने किसी का टिक पाना संभव नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रभास की इन 5 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मचा कोहराम, अब ओटीटी पर हो रही हैं स्ट्रीम

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने ओपनिंग डे पर ही धमाल मचाने का काम किया है। फिल्मी जगत में मूवी की सफलता का अंदाजा कलेक्शन से लगाया जाता है और दो दिनों के अंदर थामा की परफॉर्मेंस तारीफ के काबिल है। दिवाली वीक में रिलीज होने का फायदा आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म को जरूर मिला है। पहले ही दिन फिल्म ने अपने नाम 24 करोड़ रुपये किए। वहीं, दूसरे दिन यानी बुधवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा 18 करोड़ रहा है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो दो दिनों के अंदर मूवी ने 42 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। अगर मूवी इसी रफ्तार से चलती है, तो संभवाना है कि जल्द ही 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना पाएगी।