Thalapathy Vijay Fee Charges for Film: साउथ सिनेमा के स्टार एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की ना केवल दक्षिण में बल्कि हिंदी में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार प्रदर्शन करती हैं। वो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए भी चार्ज करते हैं। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं और इसी के साथ ही वो भारत के हाईएस्ट पेड एक्टर (Highest Paid Indian Actor) बन गए हैं।

जी हां, ये काफी शॉकिंग है। ‘बीस्ट’ फेम एक्टर को लेकर ये काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। उनकी इस फीस को जानने के बाद फैंस का काफी शॉक्ड हैं। 200 करोड़ रुपए चार्ज करने के बाद तो उन्होंने बॉलीवुड स्टार शाहरुख और अक्षय कुमार तक को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन, आपको बता दें कि सच्चाई कुछ और ही है। सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वो इतनी फीस चार्ज नहीं कर रहे हैं। खबरों में कहा जा रहा है कि उनके करीबी सोर्स की ओर से इस पर सफाई दी गई है।

थलापति विजय कितनी ले रहे फीस?

इंडियाटुडे की रिपोर्ट के अनुसार खबरों में कहा जा रहा है कि थलापति विजय के एक करीबी सोर्स की ओर से बताया गया कि ‘विजय देश के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन, वो एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपए चार्ज नहीं करते हैं।’ एक्टर की फीस को लेकर साफ करते हुए सोर्स की ओर से कहा जा रहा है कि ‘वो एक फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। ‘वरिसु’ की सक्सेस के बाद विजय ने अपनी फीस को बढ़ाकर 120 करोड़ कर दिया था।’

प्रोड्यूसर विजय को मोटी रकम देने को तैयार हैं- सोर्स

सोर्स के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर्स थलापति विजय (Thalapathy Vijay Fee charges) पर पैसा लगाने को तैयार हैं। वो बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंसस और डिजिटल सैटेलाइट राइट्स को ध्यान में रखते हुए विजय को कास्ट करने के लिए बड़ी फीस देने को तैयार हैं। माना जा रहा है कि इसकी कहानी जो भी हो एक्टर फिल्म की सक्सेस की गारंटी दे सकते हैं। इसी वजह से प्रोड्यूसर्स उन्हें मोटी रकम भी देने को तैयार हैं।

‘लियो’ में दिखाई देंगे थलापति विजय

बहरहाल, अगर एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay Upcoming Films) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म ‘लियो’ (Leo) में नजर आने वाले हैं। इसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन कनगराज ने किया है। मूवी को 19 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैंस संजय दत्त और थलापति विजय को स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए बेताब हैं। इसके अलावा विजय को आखिरी बार फिल्म ‘वरिसु’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं।