Thackeray Box Office Collection Day 2: बाल ‘ठाकरे’ के जीवन पर आधारित फिल्म ठाकरे रिलीज हो गई है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे का रोल अदा किया है। ठाकरे में फिल्म में बाला साहब के एक कार्टूनिस्ट से लेकर शिवसेना के संस्थापक बनने तक के सफर को दिखाया गया है। भारत में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ठाकरे कंगना की ‘मणिकर्णिका’ को कड़ी टक्कर दे रही है। लगभग 20 करोड़ रुपए के बजट से तैयार फिल्म ठाकरे ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस हिसाब से फिल्म ने टोटल 16 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ‘ठाकरे’ को लेकर ऐसे कयास लगाए गए थे कि फिल्म पहले दिन 2.75 से 3 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। जबकि फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर रिलीज वाले दिन कमाई की।

बता दें, पहले ही कहा जाने लगा था कि ठाकरे’ फिल्म को 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा मिलेगा। ऐसे में फिल्म ने अच्छी कमाई की है। वहीं माना जा रहा था कि फिल्म दूसरे दिन 7 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है। हालांकि फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की।

Live Blog

16:02 (IST)27 Jan 2019
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फैन्स इस फिल्म को जबरदस्त बता रहे हैं...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फैन्स इस फिल्म को जबरदस्त बता रहे हैं...

15:09 (IST)27 Jan 2019
नवाजुद्दीन की फिल्म के लिए उन्हें मिल रही तारीफें..

नवाजुद्दीन की फिल्म के लिए उन्हें मिल रही तारीफें..

13:52 (IST)27 Jan 2019
जाने फिल्म ठाकरे के दूसरे दिन का कलेक्शन...

दूसरे दिन फिल्म 'ठाकरे' ने अच्छा परफॉर्म किया है..

13:40 (IST)27 Jan 2019
अच्छे रिव्यूज के बीच में 'ठाकरे' को डिस-अपॉइंटिंग भी  बताया जा रहा है..

अच्छे रिव्यूज के बीच में 'ठाकरे' को डिस-अपॉइंटिंग भी  बताया जा रहा है..

13:11 (IST)27 Jan 2019
महाराष्ट्र में खूब चल रहा 'ठाकरे' का सिक्का...

महाराष्ट्र में खूब चल रहा 'ठाकरे' का सिक्का...

12:19 (IST)27 Jan 2019
दर्शकों को खुद से जोड़े रखती है फिल्म ठाकरे...

ट्रेड एनेलिस्ट ने फिल्म ठाकरे को साढ़े तीन स्टार रेटिंग्स दिए हैं। 

12:12 (IST)27 Jan 2019
बोरिंग है ठाकरे.....!

तो कई लोग बोलते नजर आए कि ठाकरे बोरिंग फिल्म है। 

12:12 (IST)27 Jan 2019
बोरिंग है ठाकरे.....!

तो कई लोग बोलते नजर आए कि ठाकरे बोरिंग फिल्म है। 

11:18 (IST)27 Jan 2019
'ठाकरे' और 'मणिकर्णिका'के बीच चुनाव करते दिखे फैन्स...

इस हफते रिलीज हुई 'ठाकरे' और 'मणिकर्णिका' को लेकर फैन्स पूछते नजर आए कि कौनसी फिल्म देखी जाए। हालांकि दोनों ही फिल्में दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है।

11:15 (IST)27 Jan 2019
ठाकरे को मिल रहे ऐसे रिएक्शन और रिव्यू....

फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड एनेलिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने क्या कहा 'ठाकरे' को लेकर जानिए...

11:00 (IST)27 Jan 2019
इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'मणिकर्णिका', आते ही छा गई 'ठाकरे'

इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'मणिकर्णिका', आते ही छा गई 'ठाकरे'

10:59 (IST)27 Jan 2019
रिपब्लिक डे की वजह से मिला फिल्म को हाइक

नवाजुद्दीन की फिल्म रिपब्लिक डे हॉलीडे की वजह से बेहतरीन प्रदर्शन कर पाई.....

10:31 (IST)27 Jan 2019
दूसरे दिन में भी कमाल कर सकती है 'ठाकरे'

माना जा रहा है दूसरे दिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म कुछ ऐसा कमाल कर सकती है...

09:54 (IST)27 Jan 2019
बॉक्स ऑफिस पर कंगना या नवाज ने किया राज?

नवाज की ठाकरे के अलावा कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। हालांकि देखना होगा कि दोनों में से कौन सी बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाती है। फिलहाल यह तो शुरुआत है।

09:52 (IST)27 Jan 2019
नवाजुद्दीन के लिए चैलेंजिंग था यह किरदार

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के वक्त नवाज ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनका किरदार काफी चैलेंजिग था। उन्होंने कहा था कि कोई भी एक्टर ग्रे शेड्स के लिए इस किरदार को अदा करना चाहेगा।

09:51 (IST)27 Jan 2019
ठाकरे को मिल रहे अच्छे रिव्यूज...

पीकू और अक्टूबर जैसी फिल्मों को बनाने वाले निर्देशक शूजीत सरकार ने 'ठाकरे' फिल्म की तारीफ करते हुए उसे बोल्ड और पॉवरफुल बताया है। शूजीत का कहना है कि ठाकरे फिल्म में किस शेर की तरह दहाड़ते हुए नजर आए हैं।

09:44 (IST)27 Jan 2019
नवाजुद्दीन की अदाकारी का जलवा कायम

देशभर में नवाजुद्दीन की अदाकारी के चर्चे हो रहे हैं। फैन्स को नवाजुद्दीन की फिल्म खूब भा रही है। फिल्म में नवाज जिस तरह से बाला साहेब के किरदार में आसानी से ढल गए हैं वह अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है। 

09:43 (IST)27 Jan 2019
नवाज की फिल्म को देश भर में मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया

वहीं देश भर में अभिजीत पानसे और शिवसेना लीडर संजय राउत द्वारा निर्मित फिल्म ठाकरे को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हासिल हुई हैं।

09:42 (IST)27 Jan 2019
मुंबई सर्किल को खूब भा रही बाला साहेब की फिल्म

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म (बायोपिक) दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। खास तौर पर मुंबई सर्किल ऑडियंस को ये फिल्म खूब भायी है।