Raghav Chadha Parineeti Chopra TGIKS: कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा नजर आने वाले हैं। दोनों शूटिंग के लिए भी सेट पर पहुंचे थे, लेकिन तभी राघव की मां की तबीयत खराब हो गई और फिर कपल शूटिंग बीच में ही छोड़ चला गया। अब उन्होंने इस शो की शूटिंग पूरी कर ली है, क्योंकि शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें परिणीति और राघव सेट पर कई मजेदार बातें करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई खुलासे भी किए।
शो में नंगे पांव पहुंचे राघव
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए प्रोमो में देखने को मिलता है कि सबसे पहले कपिल, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का स्वागत करते हैं। इसके बाद कॉमेडियन उनसे सवाल करते हैं कि आपने मन्नत मांगी थी कि मेरी परी से शादी होगी, तो मैं कपिल के शो में नंगे पांव जाऊंगा।
इसके जवाब में राघव कहते हैं कि मैं पीछे बैठा हुआ था, तभी बैकस्टेज और कोई जूते चुराकर ले गया। फिर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की एंट्री होती है, जो राघव को जीजू कहकर बुलाते हैं और उनसे जूते के लिए पैसे की मांग करते हैं। इस पर राघव कहते हैं कि नेता की जेब से पैसा निकलवाना चाहते हैं।
पहली मुलाकात के बाद परिणीति ने गूगल किए ये सवाल
इसके बाद प्रोमो में देखने को मिलता है कि कपिल, राघव और परिणीति चोपड़ा से उनकी पहली मुलाकात के बारे में सवाल करते हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि हम लोग पहली बार लंदन में मिले थे। फिर राघव कहते हैं कि उस मीटिंग के बाद इसने (परिणीति) अपना लैपटॉप खोला और सबसे पहले चेक किया राघव चड्ढा हाइट।
राघव कभी पीएम न बनें
लास्ट में राघव कहते हैं कि ये न जो बोलती है उसका उल्टा हो जाता है। इसने कहा कि मैं लाइफ में कभी भी किसी नेता से शादी नहीं करूंगी… नेता से शादी हो गई। अब मैं इसे रोज सुबह उठाकर बोलता हूं कि बोलो राघव चड्ढा कभी भी भारत के पीएम नहीं बनेंगे। ये लाइन सुनकर हर कोई जोर-जोर से हंसने लग जाता है।
कृति सेनन ने 11 साल में की 20 फिल्में, 6 हिट 7 फ्लॉप और 2 एवरेज, कुछ ऐसा रहा एक्ट्रेस का करियर ग्राफ