कन्नड़ एक्टर सूरज कुमार उर्फ ध्रुवण के साथ एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। ध्रुवण शनिवार को मैसूर-गुंडलुपेट राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। बेगुर के पास हुए इस हादसे के बाद सूरज को मैसूरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया।
इस भयंकर एक्सीडेंट में 24 साल के सूरज का दाहिना पैर बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे डॉक्टरों को काटना पड़ा। सूरज, पर्वतम्मा राजकुमार के छोटे भाई और एस ए श्रीनिवास के बेटे हैं। एक्टर ने फिल्मों में एंट्री लेते वक्त अपना नाम बदलकर ध्रुवान रख लिया था।
कैसे हुआ भीषण हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि बताया जाता है कि 25 जून की शाम वह अपनी बाइक से मैसूरु से ऊटी जा रहे थे। तभी उन्होंने एक ट्रैक्टर को हाईवे पर ओवरटेक किया। इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और शाम करीब 4 बजे उन्होंने एक टिपर लॉरी को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसे में सूरज का दाहिना पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
आनन-फानन में एक्टर को मैसूरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां डॉक्टर्स ने तमाम कोशिशें की, लेकिन फिर भी वह सूरज के पैर को नहीं बचा सके। एक्टर की जान बचाने के लिए डॉक्टर्स को उनके दाहिने पैर को काटने का फैसला लेना पड़ा। इस मामले पर अभी एक्टर के परिवार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
एक्टर ने 2019 में किया था डेब्यू
बता दें कि एक्टर ने साल 2019 में डायरेक्टर रघु कोवी की फिल्म में नजर आए थे। शिव राजकुमार और दर्शन ने इस फिल्म के लिए तालियां बजाईं और उन्होंने बड़े धूमधाम से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया। हालांकि यह फिल्म चल नहीं पाई और ध्रुवण ने इसके बाद एक और फिल्म बनाई लेकिन यह उनके करियर के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। सूरज के फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक्टर के फैन इस खबर से काफी दुखी हैं।