बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ चर्चा में बनी हुई है। अब इस फिल्म की रिलीज में महज 2 ही दिन बाकी है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसे काफी पसंद किया गया।
इस ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक इस फिल्म की रिलीज का और भी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। ये एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है। अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी। फिल्म के गानों और पोस्टर में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है। वहीं अब फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो रिलीज से पहले ही फिल्म ने लाखों में कमाई कर ली है।
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के अब तक 22 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इसी के साथ फिल्म ने 45.55 लाख का कारोबार कर लिया है। एडवांस बुकिंग में ये शुरुआत ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के लिए अच्छी मानी जा रही है। अब देखना होगा फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है।
फिल्म के इस सीन पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक रोमांटिक सीन को हटा दिया है। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ से लगभग दस सेकंड के सीन पर सेंसर ने अपनी कैंची चलाई है। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कहानी की बात करें तो ये एक कंप्यूटर इंजीनियर आर्यन की कहानी है, जिसका किरदार शाहिद कपूर निभा रहे हैं। वहीं कृति एक रोबोट के किरदार में हैं। जिसका नाम सिफ्रा होता है। सिफ्रा एक बैटरी से चलने वाली रोबोट हैं।
अब इंसान और रोबोट की लव स्टोरी कैसी होगी यह तो आपको फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। अमित जोशी और आराधना साह फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं।