कृति सेनन (Kriti Sanon) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर चर्चा में हैं। दोनों स्टार्स को पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा जाएगा। मूवी का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसमें इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है। दोनों की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। ऐसे में हाल ही में दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मूवी को लेकर मजेदार बातें की और साथ में काम करने से लेकर अपने किरदार को लेकर चुनौतियों के बारे में बात की। चलिए बताते हैं आखिरी एक्ट्रेस ने क्या कुछ बताया।
बीते दिन दिल्ली में फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन के लिए प्रेस मीट रखी गई थी। इस दौरान शाहिद और कृति सेनन ने शिरकत की और मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दिया। इसी दौरान कृति से उनके रोबोट बनने की चुनौतियों के बारे में पूछा गया। इस पर एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस साझा किया और बताया कि पहले तो वो इस किरदार में घुटन महसूस करने लगीं। उनका लगा जैसे किसी ने उनका हाथ बांधकर बोल दिया एक्टिंग करो।
चुनौतियों से भरपूर रहा रोबोट का रोल प्ले करना
कृति सेनन रोबोट बनने के एक्सपीरियंस को लेकर कहती हैं, ‘रोबोट का रोल करना मेरे लिए आसान नहीं था। एक एक्टर होने के नाते मुझे एक्टिंग काफी पसंद है। अगर आपके सामने बेहतरीन और मंझा हुआ एनर्जी से भरपूर शाहिद के जैसे कलाकार हो तो आप भी एनर्जी से भर जाते हो। मैं और भी कर सकती थी लेकिन मैं रोबोट थी तो मेरे लिए बाउंड्री थी कि आप इससे ज्यादा नहीं कर सकते हो। तो मेरे लिए इस रोल के लिए यही सबसे बड़ा चैलेंज रहा। लेकिन एक ह्यूमन की तरह रोबोट का रोल प्ले करना काफी दिलचस्प रहा। फिल्म में शिप्रा एक रोबोट है, जो ह्यूमन की तरह ही लगती है मगर है नहीं। मेरे लिए ये काफी एक्साइटिंग रहा।’
ऐसा लगा किसी ने हाथ बांध दिया है- कृति
कृति आगे कहती हैं, ‘हर बार जब हम टेक कर रहे होते थे तो आपस में बात करते थे कि कहीं ज्यादा ह्यूमन तो नहीं लग रहा कहीं ज्यादा रोबोटिक तो नहीं लग रहा। बैलेंस करना, क्वेश्चन करना ये सब काफी चैलेंजिंग रहा। पहले तो शिप्रा का रोल मेरे लिए घुटन जैसा रहा। मुझे लग रहा था कि किसी ने हाथ बांध दिया और फिर बोला कि चलो एक्टिंग करो। लेकिन, ये सब काफी बेहतरीन रहा। जब फिल्म देखेंगे तो आपको मजा आने वाला है।’