बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके आइकॉनिक ट्रैक को आज भी याद किया जाता है। सरोज खान ने 2,000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया था, जिनमें ‘धक-धक करने लगा’, ‘डोला रे’, ‘एक दो तीन’ जैसे हिट गाने शामिल हैं। सरोज खान की कोरियोग्राफी के साथ-साथ उनका गुस्सा भी काफी फेमस है और इसके बारे में सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बात की।

टेरेंस ने कहा, “लोग जो पूछते हैं कि वो (सरोज खान) गाली क्यों देती थीं या इतना रूड बर्ताव क्यों करती थीं, उन्हें ये जानने की जरूरत है कि इस इंडस्ट्री में एक औरत के लिए काम करना बहुत मुश्किल हैं, जहां आदमियों का राज चलता हो। इंडस्ट्री की निर्ममता ने उनके (महिलाओं) के अंदर की औरत को मार देती है, उन्हें इंडस्ट्री में सरवाइव करने के लिए मर्द बनना पड़ता है।”

मेल कोरियोग्राफर होते हैं शांत

टेरेंस ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता आपने नोटिस किया या नहीं कि मेल कोरियोग्राफर फीमेल कोरियोग्राफर की तुलना में ज्यादा शांत होते हैं। वे आदमियों की तुलना में अधिक अपमानजनक होती हैं।” ये सुनकर हर्ष लिंबाचिया ने कहा, “फराह मैम।” टेरेंस ने आगे कहा, “और मैं आपको बताऊंगा क्यों, ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें बार-बार यह साबित करना पड़ता है कि मुझे हल्के में मत लो।”

टेरेंस ने कहा कि आदमियों के लिए इतना मुश्किल नहीं होता, लेकिन मेल डॉमिनेटेड इंडस्ट्री में औरत होना दुख की बात है। लोग उनके अंदर की औरत को मार देते हैं, इसलिए वो आदमियों की तरह बर्ताव करते हैं, चलती हैं और आदमियों की तरह बात करती हैं।”

बता दें कि सरोज खान के गुस्सैल स्वभाव से कई एक्ट्रेसेस डरा करती थीं। रेखा का भी उनके साथ अनुभव कुछ ऐसा ही रहा था। इसके अलावा सोनाली बेंद्रे ने भी मिड-डे को दिए इंटरव्यू में सरोज खान के गुस्से को लेकर एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था, “मैंने ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ की थी जिसमें सरोज खान मुझे मारने के लिए तैयार थीं क्योंकि मैं डांस नहीं कर पा रही थी।” रेखा के साथ सरोज खान के किस्से को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…