Tere Ishk Mein Movie Review in Hindi LIVE Updates: फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ जिसके लिए हर कोई एक्साइटेड था, आखिरकार 28 नवंबर यानी आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के फर्स्ट रिव्यू भी सामने आने लगे हैं और सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है। धनुष और कृति की जोड़ी बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने में कामयाब रही। ‘तेरे इश्क में’ के म्यूजिक को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
‘तेरे इश्क में’ का निर्देशन आनंद एल. राय ने है। हिमांशु शर्मा ने इसका स्क्रीनप्ले लिखा है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और आनंद एल. राय ने इसका निर्माण किया है। इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं और एआर रहमान ने इसका संगीत तैयार किया है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए बने रहिए।
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: बेहतरीन लव स्टोरी है ‘तेरे इश्क में’
फिल्म को लेकर जो रिव्यू आ रहे हैं, उससे ये पता चलता है कि ये फिल्म अच्छी शुरुआत कर सकती है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा है, “यह एक बहुत अच्छी तरह से बनाई गई रोमांटिक-थ्रिलर प्रेम कहानी वाली फिल्म है जिसमें कई दिल को छू लेने वाले पल हैं।”
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: ओपनिंग डे पर करोड़ों छापेगी फिल्म
पहले दिन की कमाई का अंदाजा लगाए, तो मूवी करीब 12 से 15 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा, कपल्स और युवा ऑडियंस इसे लेकर काफी रुचि दिखा रहे हैं। फिल्म में म्यूजिक और इमोशनल स्टोरी को बेहतरीन ढंग से चित्रित किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: इमोशनल कर देने वाली है धनुष-कृति की लव स्टोरी
एक्स पर फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं और लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने इसे रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म बताया है। यूजर ने लिखा है, “2025 की बेस्ट इमोशनल रोमांटिक लव स्टोरी। रोंगटे खड़े कर देने वाले पल! क्लाइमेक्स ही फिल्म की जान है। #dhanush & #kritisanon ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी। इस रोमांचक सफर के लिए दोनों ही अवॉर्ड के हकदार हैं! आगे बढ़ो!”
