Tere Ishk Mein Movie Review in Hindi: फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ जिसके लिए हर कोई एक्साइटेड था, आखिरकार 28 नवंबर यानी आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के फर्स्ट रिव्यू भी सामने आने लगे हैं और सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है। धनुष और कृति की जोड़ी बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने में कामयाब रही। ‘तेरे इश्क में’ के म्यूजिक को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव ने जीता टिकट टू फिनाले, टास्क के बीच अशनूर ने पहुंचाई तान्या को चोट
फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी पसंद किया जा रहा है। धनुष हमेशा ही अपने काम से फैंस का दिल जीत लेते हैं, एक बार फिर वो ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। कृति के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है।
‘तेरे इश्क में’ का निर्देशन आनंद एल. राय ने है। हिमांशु शर्मा ने इसका स्क्रीनप्ले लिखा है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और आनंद एल. राय ने इसका निर्माण किया है। इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं और एआर रहमान ने इसका संगीत तैयार किया है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए बने रहिए।
Tere Ishk Mein box office collection: धनुष-कृति की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली अच्छी शुरुआत
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने भारत में पहले दिन अब तक 3.62 करोड़ रुपये की कमाई की है। उम्मीद है कि शाम तक ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं।
Tere Ishk Mein Review: इंटेंस लव स्टोरी में धनुष ने फिर जगाईं ‘रांझणा’ की यादें, कृति सेनन का शानदार अभिनय, रॉ इमोशंस से भरी ‘तेरे इश्क में’
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: फुल एंटरटेनर है फिल्म
तरण आदर्श ने फिल्म को फुल एंटरटेनर बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "फिल्म दो प्रमुख खूबियों पर टिकी है: कई आकर्षक क्षण और शानदार अभिनय [ुष बेहतरीन, ृति सनोन लाजवाब।"
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: फिल्म को मिली 4 स्टार रेटिंग
सुमित कडेल ने फिल्म को 4 स्टार रेटिंग दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है, "तेरे इश्क में एक दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी है जो आपकी रूह तक उतर जाती है। अगर सैयारा उन लोगों के लिए है जो प्यार में खुद को खो देते हैं, तो तेरे इश्क में उन लोगों के लिए है जो इसके लिए खुद को बर्बाद करने को तैयार हैं।"
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: खूबसूरत और इमोशनल लव स्टोरी है 'तेरे इश्क में'
ट्रेंड्सवुड ने इस फिल्म को एक खूबसूरत और भावनात्मक रूप से भरपूर रोमांटिक फिल्म बताया है। अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, "धनुष और कृति ने बेहतरीन अभिनय किया है। धनुष और प्रकाश राज के बीच के भावनात्मक दृश्य बेहतरीन हैं। धनुष के प्रशंसक, तैयार हो जाइए... क्लाइमेक्स आपका दिल भारी कर देगा। ARR का शानदार बैकग्राउंड स्कोर। फिल्म धीमी गति और लंबी है, लेकिन पूरी तरह से बांधे रखती है। यह रोमांटिक फिल्म प्रेमियों को ज़रूर संतुष्ट करेगी। तमिल डबिंग। कुल मिलाकर एक अच्छी फिल्म।"
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: दिल छू लेने वाली लव स्टोरी है 'तेरे इश्क में'
'तेरे इश्क में' एक इंटेंस लव स्टोरी है, जिसकी तुलना 'रांझना' फिल्म से हो रही है। इसमें प्यार, इमोशन, आशिकी और जुनून सब देखने को मिल रहा है।
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: प्रकाश राज के काम की हो रही तारीफ
फिल्म में प्रकाश राज ने भी अहम रोल निभाया है। उनके काम की भी खूब तारीफ हो रही है। फैंस को उनका दमदार रोल काफी पसंद आ रहा है।
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: फिल्म का फर्स्ट हाफ है कमाल
फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी दिलचस्प है। इसमें ढेर सारा फन और इमोशन हैं। धनुष की परफॉर्मेंस और सादगी पर फैंस एक बार फिर फिदा हो गए हैं।
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: फिल्म की कहानी है यूनिक
फिल्म का कॉन्सेप्ट बेहद अच्छा और अलग बताया जा रहा है। धनुष और कृति दोनों ही अच्छे एक्टर्स हैं, लेकिन यहां उनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर आग लगा रही है।
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: फिल्म को बताया जा रहा विस्फोटक
फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग मिल रही है। दोनों की जोड़ी के साथ-साथ कहानी और म्यूजिक को भी पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, " विस्फ़ोटक वर्ष का भावनात्मक तूफान बताया है।
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: धनुष-कृति की जोड़ी ने लगाई आग
धनुष और कृति की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है। यूजर ने लिखा, "धनुष और कृति सेनन दोनों ने कमाल कर दिया है और इसे अपनी जबरदस्त कहानी के लिए सालों तक याद रखा जाएगा। इसे अभी देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"#dhanush aur #krtisanon donon
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: बेहतरीन लव स्टोरी है 'तेरे इश्क में'
फिल्म को लेकर जो रिव्यू आ रहे हैं, उससे ये पता चलता है कि ये फिल्म अच्छी शुरुआत कर सकती है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा है, "यह एक बहुत अच्छी तरह से बनाई गई रोमांटिक-थ्रिलर प्रेम कहानी वाली फिल्म है जिसमें कई दिल को छू लेने वाले पल हैं।"
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: ओपनिंग डे पर करोड़ों छापेगी फिल्म
पहले दिन की कमाई का अंदाजा लगाए, तो मूवी करीब 12 से 15 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा, कपल्स और युवा ऑडियंस इसे लेकर काफी रुचि दिखा रहे हैं। फिल्म में म्यूजिक और इमोशनल स्टोरी को बेहतरीन ढंग से चित्रित किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Tere Ishk Mein Movie Review LIVE: इमोशनल कर देने वाली है धनुष-कृति की लव स्टोरी
एक्स पर फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं और लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने इसे रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म बताया है। यूजर ने लिखा है, "2025 की बेस्ट इमोशनल रोमांटिक लव स्टोरी। रोंगटे खड़े कर देने वाले पल! क्लाइमेक्स ही फिल्म की जान है। #dhanush & #kritisanon ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी। इस रोमांचक सफर के लिए दोनों ही अवॉर्ड के हकदार हैं! आगे बढ़ो!"
